लाइफस्टाइल

कुछ अलग पहनना है? सलवार-प्लाज़ो को कहें अलविदा और ट्राय करें सिगरेट पैंट

हर रोज़ वही प्लाज़ो, सलवार या जींस पहन-पहन कर अगर आप भी बोर हो चुकी हैं और अब कुछ नया व ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं, तो सिगरेट पैंट (Cigarette Pants) इस वक्त का सबसे हिट ऑप्शन है. ये फिटेड, पतली और टखनों तक आने वाली पैंट्स आजकल यंग लड़कियों से लेकर वर्किंग वुमन तक के...

Women Trendy Bottom Wear: हर रोज़ वही प्लाज़ो, सलवार या जींस पहन-पहन कर अगर आप भी बोर हो चुकी हैं और अब कुछ नया व ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं, तो सिगरेट पैंट (Cigarette Pants) इस वक्त का सबसे हिट ऑप्शन है. ये फिटेड, पतली और टखनों तक आने वाली पैंट्स आजकल यंग लड़कियों से लेकर वर्किंग वुमन तक के बीच खासा पॉपुलर हो चुकी हैं.

सिगरेट पैंट का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये है कि ये हर तरह के कुर्ते या टॉप के साथ आसानी से मैच हो जाती है. ऑफिस हो या कॉलेज, फेस्टिव लुक चाहिए या फिर सिंपल डेली वियर – ये बॉटम वियर (Bottom Wear for Women) हर मौके पर फिट बैठती है. अगर आप नया सूट सिलवाने की सोच रही हैं, तो इस बार सलवार या चूड़ीदार की जगह सिगरेट पैंट का स्टाइल ज़रूर ट्राय करें.

क्यों है सिगरेट पैंट इतना ट्रेंडी?

इस पैंट की फिटिंग इसे बाकी बॉटम वियर से अलग बनाती है. नीचे से हल्की टेपरिंग और टखनों से कुछ ऊपर तक इसकी लेंथ इसे मॉडर्न टच देती है. खास बात ये है कि चाहें ट्रेडिशनल सूट हो या फॉर्मल कुर्ता – सिगरेट पैंट हर लुक को एक स्टाइलिश फिनिश देती है.

Chankya Niti
चाणक्य की नजर में ये हैं वो 5 स्त्री गुण जो पति की तरक्की में निभाते हैं अहम रोल

अगर आप चाहें तो साइड स्लिट वाला डिज़ाइन सिलवा सकती हैं, जिससे इसका लुक और भी शार्प दिखेगा. इस वक्त trendy cigarette pants for women में ऐसे डिज़ाइन काफी डिमांड में हैं.

डिज़ाइन में चाहते हैं कुछ खास? ये ऑप्शन ट्राय करें

अगर सिर्फ सिंपल कपड़े से बनी पैंट पहनने में मज़ा नहीं आता, तो नीचे दिए गए डिज़ाइन से अपने आउटफिट में थोड़ा ट्विस्ट ला सकती हैं:

कटवर्क फिनिश:
पैंट की मोहरी पर हल्का कटवर्क करवाकर आप उसे थोड़ा फैंसी टच दे सकती हैं. ये डिज़ाइन खासतौर पर तब अच्छा लगता है जब पैंट थोड़ी छोटी रखी जाए.

summer dress
समर ड्रेस के साथ परफेक्ट सैंडल पेयरिंग्स आइडियाज, फैशनेबल लुक के साथ मिलेगा कंफर्ट भी

गोटा या लेस वर्क:
अगर सूट सिंपल है तो पैंट को हैवी बनाकर बैलेंस किया जा सकता है. नीचे गोल्डन गोटा या मैचिंग लेस लगाने से पैंट का लुक और एलीगेंट लगेगा.

नेट अटैचमेंट:
आजकल net detailing वाले बॉटम्स काफी ट्रेंड में हैं. आप भी अपनी सिगरेट पैंट के नीचे नेट फैब्रिक लगवाकर उसे एक रिच और स्टाइलिश टच दे सकती हैं.

डबल कलर डिटेलिंग:
अगर पैंट में कुछ नया चाहिए तो मोहरी पर दो रंगों में डिटेलिंग करवा सकती हैं. ये डिज़ाइन दिखने में अलग और यूनिक लगता है.

Suit Sleeves Design
Sonam Bajwa Suit Sleeves Design: सूट में चाहिए एलिगेंट टच? तो जरूर ट्राय करें सोनम बाजवा के स्टाइलिश सूट स्लीव्स डिज़ाइन्स

धोती स्टाइल फ्यूज़न:
अगर क्लासिक से हटकर कुछ फ्यूज़न ट्राय करना चाहती हैं, तो धोती स्टाइल सिगरेट पैंट भी एक बढ़िया चॉइस है. ये खासतौर पर शॉर्ट कुर्तियों या इंडो-वेस्टर्न टॉप्स के साथ बहुत अच्छा लगता है.

रोज़ के लिए सिंपल और एलिगेंट डिज़ाइन

हर किसी को भारी वर्क पसंद नहीं होता. अगर आप भी कुछ मिनिमल चाहती हैं, तो सिंपल कटवर्क के साथ मैचिंग लेस लगवाकर भी अच्छा लुक पाया जा सकता है. ये डिज़ाइन कॉलेज और डेली यूज़ दोनों के लिए परफेक्ट रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!