ताजा खबरें

Corona Virus : कोविड के मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 4000 के पार

देश में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत और कुल सक्रिय मामलों (Active Covid Cases) की संख्या 4000 के पार पहुंच चुकी है। कोविड का नया ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट NB.1.8.1 इस बढ़त की मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि विशेषज्ञ इसे फिलहाल हल्के लक्षणों वाला बता रहे हैं।

देश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,026 पहुंच गई है। जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से सभी पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।

मरने वालों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मरीज शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी मरीज मल्टीपल हेल्थ कंडीशन्स से ग्रसित थे, जिससे संक्रमण के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

राज्यवार स्थिति: केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

कोविड के सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा केस फिलहाल केरल में हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 1400 के पार है। इसके अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी मामलों में हल्का इजाफा दर्ज किया गया है।

  • केरल: 1,416
  • महाराष्ट्र: 494
  • गुजरात: 397
  • दिल्ली: 393
  • पश्चिम बंगाल: 372
  • कर्नाटक: 311
  • तमिलनाडु: 215
  • उत्तर प्रदेश: 138

मृतकों की प्रोफाइल: गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे सभी मरीज

स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 5 मरीजों की मौत हुई है, वे सभी पहले से ही अलग-अलग मेडिकल कंडीशन्स से पीड़ित थे:

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल
  • केरल: 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई जिन्हें निमोनिया, ARDS, डायबिटीज और हार्ट डिजीज थी।
  • तमिलनाडु: 69 वर्षीय महिला, जिन्हें टाइप-2 डायबिटीज और पार्किंसंस की समस्या थी।
  • पश्चिम बंगाल: 43 वर्षीय महिला सेप्टिक शॉक, किडनी फेलियर और कोरोनरी सिंड्रोम से ग्रसित थीं।
  • महाराष्ट्र: कोल्हापुर और सातारा में दो मरीजों की मौत हुई, दोनों अन्य गंभीर बीमारियों से पहले से पीड़ित थे।

महाराष्ट्र में तेजी, मुंबई बना नया हॉटस्पॉट

महाराष्ट्र में कोविड की स्थिति थोड़ी चिंताजनक बनी हुई है। सोमवार को राज्य में 59 नए मामले सामने आए, जिनमें से 20 सिर्फ मुंबई से हैं। मुंबई में फिलहाल 483 एक्टिव केस हैं। राज्यभर में कुल 873 संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से 369 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक राज्य में कोविड से 10 मौतें दर्ज की गई हैं।

NB.1.8.1 वेरिएंट: नया सब-वेरिएंट बढ़ा रहा है चिंता

ICMR और हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हालिया मामलों में जो उछाल देखा जा रहा है, उसकी मुख्य वजह ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट NB.1.8.1 है। इसे एक हाईली म्यूटेबल और फास्ट स्प्रेडिंग वेरिएंट माना जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि इससे होने वाली बीमारी ज्यादातर मामलों में हल्की ही रही है।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

अब तक देखे गए लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, सिरदर्द, बदन दर्द, नाक बहना और भूख में कमी शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लक्षण मौसमी फ्लू जैसे ही हैं, लेकिन सतर्कता जरूरी है क्योंकि यह तेजी से फैलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!