लाइफस्टाइल

Glowing Skin: चेहरे पर कच्चा दूध लगाने का सही तरीका, नेचुरल ग्लो के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

गर्मियों में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। तेज धूप, पसीना और डस्ट से स्किन की नेचुरल चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में बहुत से लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन हर बार इन्हें खरीदना आसान...

Raw Milk On Face: गर्मियों में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। तेज धूप, पसीना और डस्ट से स्किन की नेचुरल चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में बहुत से लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन हर बार इन्हें खरीदना आसान नहीं होता। यही वजह है कि घर पर मौजूद सिंपल चीजों से स्किन का ख्याल रखना ज्यादा बेहतर और किफायती ऑप्शन है।

इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक है – कच्चा दूध। जी हां, फ्रिज में रखा सिंपल दूध आपकी स्किन के लिए एक नैचुरल ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स स्किन को सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग बनाने में हेल्प करते हैं। खास बात ये है कि ये पूरी तरह नैचुरल है और बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी स्किन को हेल्दी बना सकता है।

Chankya Niti
चाणक्य की नजर में ये हैं वो 5 स्त्री गुण जो पति की तरक्की में निभाते हैं अहम रोल

कैसे लगाएं चेहरे पर कच्चा दूध?

कच्चा दूध लगाने से पहले चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से क्लीन कर लें। फिर कॉटन बॉल में थोड़ा सा दूध लें और चेहरे पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में लगाएं। पूरा फेस कवर करने के बाद इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि दूध अच्छे से सूख जाए। इसके बाद नॉर्मल या थोड़ा ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें। चाहें तो दूध में थोड़ा गुलाब जल (Rose Water) मिक्स करके भी लगा सकते हैं, इससे कूलिंग इफेक्ट मिलेगा।

दूध लगाने के फायदे क्या हैं?

  • कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन की डेड सेल्स को धीरे-धीरे हटाता है और स्किन को फ्रेश बनाता है।
  • इसमें मौजूद विटामिन B और D स्किन को नैचुरल ग्लो देते हैं और स्किन टोन को इंप्रूव करते हैं।
  • दूध में नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे पिंपल्स, झाइयां और स्किन इंफेक्शन की प्रॉब्लम कम हो सकती है।
  • ड्राई स्किन वालों के लिए यह एक बेस्ट नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है।

कुछ जरूरी बातें जो ध्यान में रखें

  • कच्चा दूध लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें ताकि पता चल सके कि स्किन पर कोई एलर्जी तो नहीं हो रही।
  • दूध लगाने के तुरंत बाद धूप में बाहर न निकलें क्योंकि इससे स्किन पर रिएक्शन हो सकता है।
  • इसे डेली लगाने की जरूरत नहीं है, हफ्ते में 2 से 3 बार लगाना ही काफी होता है।

नेचुरल ग्लो पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स पर डिपेंड रहने की जरूरत नहीं। किचन में मौजूद कच्चा दूध भी आपकी स्किन को हेल्दी और फ्रेश बना सकता है। बस थोड़ी सी रेगुलर केयर और सही तरीका अपनाएं, और फिर देखें कैसे आपकी स्किन खुद-ब-खुद चमकने लगती है।

summer dress
समर ड्रेस के साथ परफेक्ट सैंडल पेयरिंग्स आइडियाज, फैशनेबल लुक के साथ मिलेगा कंफर्ट भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!