ताजा खबरेंहरियाणा

हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी की स्क्रीनिंग टेस्ट रद्द, HPSC जल्द जारी करेगा नई डेट

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कॉलेजों में हिंदी विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Hindi) की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने 1 जून को होने वाली स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) को रद्द कर दिया है। अब उम्मीदवारों को अगली नई तारीख (exam date update) का इंतज़ार करना होगा, जिसकी सूचना जल्द वेबसाइट पर दी जाएगी।

हरियाणा में कॉलेज कैडर के तहत हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने इस पद के लिए होने वाली स्क्रीनिंग टेस्ट को फिलहाल रद्द कर दिया है। यह परीक्षा 1 जून को आयोजित की जानी थी।

आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, स्क्रीनिंग टेस्ट की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि कोई ज़रूरी अपडेट (HPSC exam notice) मिस न हो।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

गौरतलब है कि HPSC ने हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर (Hindi) के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। लेकिन अब परीक्षा स्थगित होने से उम्मीदवारों को थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

उम्मीद है कि आयोग जल्द ही स्थिति साफ करेगा और नई तारीख के साथ संशोधित शेड्यूल (revised exam schedule) जारी करेगा। इस बीच, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे HPSC की official website पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!