ताजा खबरेंहरियाणा

यात्रीगण ध्यान दें! आज से जयपुर-हिसार ट्रेन का बवानीखेड़ा में नया स्टॉप, हांसी और सातरोड़ के समय में बदलाव

Jaipur-Hisar Train Time Table: रेलवे ने जयपुर-हिसार (Jaipur-Hisar) रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब ये ट्रेन बवानीखेड़ा स्टेशन (Bawani Khera Station) पर भी रुकेगी। 4 जून से शुरू हो रहे इस ठहराव के साथ-साथ हांसी और सातरोड़ स्टेशनों (Hansi, Satrod) पर ट्रेन के टाइमिंग (train timing) में भी हल्का बदलाव किया गया है।

भिवानी: जयपुर से हिसार के बीच चलने वाली नियमित ट्रेन (Jaipur to Hisar train) अब बवानीखेड़ा स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे ने इसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रायोगिक तौर पर शुरू किया है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस नई व्यवस्था के तहत ट्रेन का बवानीखेड़ा पर पहला स्टॉप 4 जून से लागू होगा।

रेलवे की ओर से जारी अपडेट (railway update) के मुताबिक, ट्रेन नंबर 14716 जो जयपुर से हिसार की ओर जाती है, वह बवानीखेड़ा स्टेशन पर दोपहर 2:11 बजे पहुंचेगी और 2:13 बजे रवाना होगी। अभी तक इस स्टेशन पर कोई स्टॉप नहीं था, जिस वजह से आसपास के लोगों को भिवानी जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। अब इस ठहराव से स्थानीय यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी (direct connectivity) मिल सकेगी।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

इस रूट के अन्य स्टेशनों पर भी मामूली समय बदलाव किए गए हैं। हांसी स्टेशन पर अब यह ट्रेन 2:28 बजे पहुंचेगी और 2:30 बजे रवाना होगी, जबकि पहले इसका समय 2:21 और 2:23 बजे था। वहीं, सातरोड़ स्टेशन पर भी ट्रेन अब 2:42 बजे पहुंचेगी और 2:44 बजे रवाना होगी, जो पहले 2:35 और 2:37 बजे हुआ करता था।

रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि ये बदलाव यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए किए गए हैं। अगर यह ठहराव सफल रहा, तो आगे इसे स्थायी रूप से शामिल करने पर भी विचार किया जा सकता है।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!