हरियाणा सरकार ने शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, स्कूलों में अब 5 की बजाय 10 साल रहेगी पोस्टिंग…
हरियाणा सरकार ने मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा अहम बदलाव किया है। अब इन स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग 5 की बजाय 10 साल तक के लिए होगी। इसके साथ ही, इन स्कूलों में ट्रांसफर या नई नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें परीक्षा से लेकर मेरिट तक की पूरी व्यवस्था साफ की गई है।

हरियाणा सरकार ने राज्य के मॉडल संस्कृति स्कूलों और पीएमश्री स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब इन स्कूलों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग (teacher posting) 10 साल के लिए होगी। पहले यह अवधि 5 वर्षों की हुआ करती थी। सरकार ने इस अवधि को दोगुना करते हुए इसे 10 साल करने का फैसला लिया है।
शुक्रवार से इस संबंध में प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक शिक्षक 13 जून रात 10 बजे तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
इस बार परीक्षा लेगा शिक्षा बोर्ड
इस बार चयन प्रक्रिया में एक अहम बदलाव किया गया है। पहले जहां परीक्षा सेंटा (Centre for Teacher Accreditation) द्वारा आयोजित होती थी, वहीं अब इसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आयोजित करेगा।
- प्राइमरी शिक्षकों के लिए परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 70 अंक लिखित परीक्षा और 30 प्रतिशत अंक अकादमिक मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे।
- अन्य श्रेणियों जैसे PGT, TGT, C&V (Art Teachers) और हेड्स के लिए परीक्षा 60 अंकों की होगी और 40 प्रतिशत वेटेज अकादमिक पर रहेगा।
ट्रांसफर और नई पोस्टिंग का आधार
ट्रांसफर या नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से MIS पोर्टल स्कोर, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक और अकादमिक मेरिट को जोड़कर तय की जाएगी। यह स्कोर सभी आवेदकों के लिए मुख्य आधार बनेगा।
कितने स्कूल, कितनी वैकेंसी?
फिलहाल हरियाणा में 468 मॉडल संस्कृति और पीएमश्री माध्यमिक व सीनियर सेकेंडरी स्कूल और 1420 मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में खाली पदों पर नियुक्तियों के लिए विभिन्न कैटेगरी के शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं:
- नियमित व अतिथि अध्यापक
- PGT (Post Graduate Teachers)
- TGT (Trained Graduate Teachers)
- C&V (Art Teachers)
- प्राइमरी शिक्षक
- हेड टीचर, प्रिंसिपल्स और मुख्य अध्यापक
इन सभी पदों के लिए पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।