शिक्षा

विदेश घूमने का सपना है तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स, मोटी कमाई के साथ मिलेगा विदेश घूमने का मौका

अगर आपका सपना है विदेश घूमने का और साथ ही शानदार करियर बनाने का, तो यह खबर आपके लिए ही है। 12वीं के बाद स्टूडेंट्स अकसर कंफ्यूजन में रहते हैं कि कौन सा कोर्स चुनें जो भविष्य को संवार सके। ऐसे में "बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस" एक ऐसा विकल्प है जो न सिर्फ मोटी सैलरी दिला सकता है बल्कि विदेश यात्रा का सपना भी पूरा कर सकता है।

इस कोर्स की खासियत ये है कि इसमें इंटरनेशनल मार्केट, ट्रेड और फाइनेंस की समझ दी जाती है। साथ ही, इसमें पढ़ाई के दौरान ही कई कॉलेज विदेश इंटर्नशिप या प्रोजेक्ट वर्क का मौका भी देते हैं। यही नहीं, इस कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरियां भी विदेश से जुड़ी होती हैं, जिससे करियर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान मिलती है।

भारत में कई प्रतिष्ठित कॉलेज इस कोर्स को ऑफर करते हैं और इनमें से कुछ में तो कैंपस प्लेसमेंट की भी सुविधा है। मल्टीनेशनल कंपनियां इस डिग्री के बाद आपको इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर या ग्लोबल मार्केटिंग हेड जैसी हाई-प्रोफाइल जॉब्स में भर्ती करती हैं, जहां शुरुआती सैलरी ही सालाना 5 से 7 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

Haryana: अब बेरोजगार युवा बनेंगे ठेकेदार, इस पोर्टल पर करवाएं रजिस्ट्रेशन… जानिए पूरी डिटेल

Best Course for Foreign Tour: विदेश टूर देने वाला कोर्स

Best Course for Foreign Tour

अगर आप भी उन छात्रों में शामिल हैं जिनका सपना है कि पढ़ाई के साथ-साथ दुनिया भी घूमें, तो अब आपके इस डबल ड्रीम को साकार करने का वक्त आ गया है। 12वीं के बाद ऐसा कोर्स करें जो आपके करियर को इंटरनेशनल बना दे और साथ में विदेश घूमने का मौका भी दे। हम बात कर रहे हैं बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस (BBA in International Business) की।

Haryana CET 2025: इंतजार हुआ खत्म! कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की डेट फाइनल, इस दिन होगा Exam

ये तीन साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम आज के दौर में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसमें इंटरनेशनल ट्रेड, ग्लोबल फाइनेंस, इंटरकल्चरल मैनेजमेंट और इंटरनेशनल मार्केटिंग जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। यही नहीं, इस कोर्स की पढ़ाई के दौरान कई कॉलेज अपने छात्रों को विदेशों में प्रोजेक्ट वर्क या इंटर्नशिप के लिए भेजते हैं, जिससे उन्हें ग्लोबल एक्सपोजर मिलता है।

अब बात करें भारत में इस कोर्स के लिए बेहतरीन कॉलेजों की, तो यहां कई प्राइवेट और सरकारी संस्थान मौजूद हैं। बैंगलोर की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, मुंबई का एनएमआईएमएस, नोएडा का सिम्बायोसिस और चेन्नई का मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज इस लिस्ट में टॉप पर आते हैं। इन कॉलेजों की फीस 68 हजार से लेकर करीब 4 लाख रुपये तक है। सही कॉलेज चुनने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें।

HTET 2025: एक गलती और रद्द हो जाएगा आपका फॉर्म! बोर्ड ने जारी की लिस्ट, तुरंत करें सुधार
क्रमांक कॉलेज / यूनिवर्सिटी स्थान अनुमानित फीस
1 क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर ₹3,90,000
2 सिम्बायोसिस SCMS नोएडा ₹3,00,000
3 बनस्थली यूनिवर्सिटी राजस्थान ₹1,09,000
4 एनएमआईएमएस मुंबई ₹2,80,000
5 माउंट कार्मेल कॉलेज बैंगलोर ₹1,50,000
6 आईएमएस गाज़ियाबाद ₹1,36,000
7 मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई ₹83,757
8 लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर ₹68,000
9 शहीद सुखदेव कॉलेज नई दिल्ली ₹75,000
10 एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई ₹85,000

इस कोर्स के बाद करियर की दिशा भी शानदार होती है। देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियां बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस ग्रेजुएट्स को इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर, ग्लोबल मार्केटिंग मैनेजर, एचआर हेड जैसी जिम्मेदारियों के लिए हायर करती हैं। खास बात यह है कि इन पोस्ट पर शुरुआती पैकेज ही 5 से 7 लाख रुपये सालाना तक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!