1 जुलाई का राशिफल – आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन
मूलांक 1 से लेकर 9 तक के लिए 1 जुलाई 2025 का राशिफल। जानें कौन से मूलांक को मिलेगी सफलता, किसे बरतनी है सावधानी और किस उपाय से मिलेगा फायदा।

अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 2, 3 से लेकर 31 तारीख के बीच हुआ है, तो आज का (daily numerology prediction) राशिफल आपके लिए खास हो सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार हर मूलांक का एक विशेष ग्रह प्रतिनिधित्व करता है, और इसी आधार पर तय होती है आपकी दिनचर्या की दिशा। आइए जानें 1 जुलाई को किन मूलांक वालों को मिलेगी तरक्की और किसे रखनी है सावधानी।
मूलांक 1 (जन्म तिथि: 1, 10, 19, 28)
सूर्य से प्रभावित मूलांक 1 के युवाओं का आज का दिन सामाजिक कार्यों में बीतेगा। अगर किसी जरूरी फैसले पर विचार चल रहा है तो अनुभवी लोगों की राय को इग्नोर न करें। पिता के साथ विचारों में टकराव संभव है, इसलिए बातचीत में संयम रखें।
उपाय: लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक 2 (जन्म तिथि: 2, 11, 20, 29)
चंद्र ग्रह से जुड़े मूलांक 2 के जातकों को आज जोखिम वाली प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने से बचना चाहिए, नुकसान की संभावना है। घर में किसी बात पर टेंशन हो सकती है। हेल्थ को नजरअंदाज न करें, ज़रूरत हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
उपाय: चांदी पहनना लाभदायक रहेगा।
मूलांक 3 (जन्म तिथि: 3, 12, 21, 30)
बृहस्पति से प्रभावित लोग आज की प्लानिंग से अपने पेंडिंग टास्क पूरे कर पाएंगे। इसका फायदा आपको आने वाले समय में मिलेगा। दूसरों के झगड़े में दखल देना नुकसानदेह हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिन अच्छा है।
उपाय: पीपल के पेड़ की सेवा करें।
मूलांक 4 (जन्म तिथि: 4, 13, 22, 31)
राहु के प्रभाव में रहने वाले मूलांक 4 के लोगों को नौकरी में ज्यादा फोकस की जरूरत है। कोई पुरानी बीमारी फिर से परेशान कर सकती है। खर्चों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है, बजट पर कंट्रोल रखें।
उपाय: नीले रंग के कपड़े पहनने से बचें।
मूलांक 5 (जन्म तिथि: 5, 14, 23)
बुध ग्रह से जुड़े लोग आज पर्सनल मैटर में उलझे रहेंगे। इसका असर आपके बिज़नेस वर्क पर पड़ सकता है। घर के रिनोवेशन से जुड़े कुछ काम आज शुरू हो सकते हैं। बातचीत में संयम रखें, वरना गलतफहमी हो सकती है।
उपाय: हरे नारियल का मंदिर में दान करें।
मूलांक 6 (जन्म तिथि: 6, 15, 24)
शुक्र से जुड़े मूलांक 6 के जातकों को पार्टनर के साथ किसी गलतफहमी से राहत मिलेगी। दिनभर की व्यस्तता के बावजूद अपने शौक के लिए समय जरूर निकाल पाएंगे, जिससे मन को सुकून मिलेगा।
उपाय: गाय के घी का मंदिर में दान करें।
मूलांक 7 (जन्म तिथि: 7, 16, 25)
केतु के प्रभाव वाले मूलांक 7 के लोग आज अपनी वर्किंग स्टाइल में बदलाव की कोशिश करेंगे। ऑफिस में टीम के साथ अच्छी अंडरस्टैंडिंग बनी रहेगी और बॉस आपके काम की तारीफ कर सकते हैं। आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा।
उपाय: गणेश जी की पूजा करें।
मूलांक 8 (जन्म तिथि: 8, 17, 26)
शनि ग्रह से जुड़े लोग अगर प्रॉपर्टी से जुड़े काम में हैं, तो आज अच्छा लाभ मिल सकता है। बिज़नेस में किसी नजदीकी रिश्तेदार की मदद से कोई बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता है। शादीशुदा जिंदगी में सामंजस्य बना रहेगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात भी हो सकती है।
उपाय: शिवलिंग पर साबुत बादाम चढ़ाएं।
मूलांक 9 (जन्म तिथि: 9, 18, 27)
मंगल से जुड़े लोग आज अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का यूज़ करेंगे। पैसे से जुड़ा कोई लेन-देन करते समय सावधानी जरूरी है। युवाओं को नौकरी में प्रमोशन का अवसर मिल सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े मसले आज आपके पक्ष में आ सकते हैं।
उपाय: हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।