Jind News: बेलरखा के सरकारी स्कूल के 3 छात्रों का नवोदय में हुआ चयन
हरियाणा के जींद जिले के बेलरखा गांव के सरकारी स्कूल के तीन बच्चों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता पाकर पूरे गांव को गर्व से भर दिया। जानिए इन बच्चों की मेहनत की कहानी।

हरियाणा के जींद जिले के नरवाना क्षेत्र स्थित गांव बेलरखा के सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय के तीन होनहार विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में अपना परचम लहराया है। पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं मीनाक्षी, तन्नु और विनय ने नवोदय विद्यालय की पहली चयन सूची में अपना नाम दर्ज कर पूरे गांव का नाम रोशन किया है।
इन बच्चों की इस कामयाबी से गांव में जश्न का माहौल है। न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे गांव में गर्व और खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो सरकारी स्कूल के बच्चे भी किसी से पीछे नहीं हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने इस शानदार उपलब्धि के लिए बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और परिजनों के सहयोग का नतीजा है।
मुख्य शिक्षक सुरेंद्र पातलान ने भी कक्षा इंचार्ज प्रदीप जागलान और शिक्षिका पुष्पा रानी को विशेष रूप से बधाई दी और इस उपलब्धि को विद्यालय की बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था का उदाहरण बताया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान बलिंद्र सिंह ने भी विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं और स्कूल स्टाफ के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य बलजीत गोयत और मुख्य शिक्षक सुरेंद्र पातलान के नेतृत्व में स्कूल लगातार तरक्की की राह पर है।
गांव के लोगों ने भी इस खुशी के मौके पर मिठाई बांटकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।