हरियाणाताजा खबरें

Vegetable Price Hike: बरसात के कारण महँगी हुई सब्जियां, 140 रुपए किलो बिक रहे मटर…

अंबाला की मंडियों में बरसात का असर दिखने लगा है। पहाड़ी इलाकों से आने वाली हरी सब्जियों के दाम चढ़ने लगे हैं। मटर 140 रुपये किलो पहुंच गई है, वहीं बीन और पहाड़ी आलू के दाम भी उछलने लगे हैं।

अंबाला: बरसात का मौसम शुरू होते ही एक तरफ जहां चारों ओर हरियाली देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ आम जनता की रसोई पर इसका सीधा असर पड़ने लगा है। अंबाला की मंडियों में खासकर पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हरी सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है।

मटर के दाम 140 रुपये किलो के पार

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मटर के रेट में देखने को मिल रही है, जो अब 140 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। इसके अलावा बीन, पहाड़ी आलू जैसी सब्जियों के दामों में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है।

हरियाणा के इस जिले में कर्मचारियों को Work From Home के आदेश, जानिए वजह

मंडी प्रधान और दुकानदारों की राय

जब इस बढ़ती महंगाई को लेकर मंडी प्रधान सुरेंद्र बिंद्रा और कुछ दुकानदारों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में हर साल ऐसा ही होता है। पहाड़ी इलाकों में बारिश की वजह से सप्लाई पर असर पड़ता है, जिस कारण दाम बढ़ जाते हैं।

उन्होंने साफ किया कि अभी आलू और प्याज जैसे आम इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियों के दाम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि अगर किसी चीज के रेट में 5-10 रुपये का फर्क आता है, तो उसे महंगाई नहीं कहा जा सकता। लेकिन जब टमाटर, आलू या प्याज जैसे बेसिक आइटम 100 रुपये किलो बिकने लगें, तभी स्थिति वाकई चिंताजनक मानी जाती है।

हरियाणा में BPL परिवारों को बड़ा झटका: अब सिर्फ एक लीटर सस्ता तेल, दो लीटर पर देने होंगे 100 रुपये

सब्जी खरीदने आए कुछ ग्राहकों से बात की गई तो उनकी राय मिली-जुली रही। कुछ लोगों ने माना कि दाम जरूर बढ़े हैं, लेकिन अभी भी कीमतें इतनी ज्यादा नहीं हैं कि कोई सब्जी खरीदने से पीछे हटे। एक ग्राहक ने कहा, “हर साल बरसात में थोड़ी बढ़ोतरी तो होती ही है, लेकिन अभी चीजें कंट्रोल में हैं।”

 

नरवाना में कंप्रेसर ब्लास्ट से दर्दनाक हादसा, बाइक मैकेनिक की मौके पर मौत, 6 महीने पहले ही की थी दुकान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!