हरियाणा

Haryana: राशन कार्ड धारक 30 जून से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो मुफ़्त राशन मिलना बंद, सरकार के आदेश जारी

हरियाणा सरकार ने राज्य में राशन वितरण प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए सभी लाभार्थियों के लिए POS मशीनों पर e-KYC अनिवार्य कर दी है। यह प्रक्रिया 30 जून 2025 तक पूरी करनी होगी। ऐसा न करने पर संबंधित लाभार्थियों को राशन मिलने में रुकावट आ सकती है। विभागीय अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे हैं और लोगों से समय रहते e-KYC पूरी करवाने की अपील कर रहे हैं।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के राशन लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) को अनिवार्य कर दिया है। यह प्रक्रिया POS मशीनों के जरिए की जाएगी और सभी राशन कार्डधारकों को 30 जून 2025 तक अपनी पहचान सत्यापित करवानी होगी। तय समयसीमा के भीतर e-KYC न कराने पर राशन वितरण में रुकावट आ सकती है।

सिरसा जिले के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 485 POS मशीनों से लगभग 9.71 लाख लाभार्थी जुड़े हुए हैं। इनमें से करीब 56.63% लोगों की बायोमेट्रिक पहचान अब तक सफलतापूर्वक दर्ज हो चुकी है। विभाग लगातार इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहा है ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके और केवल वास्तविक लाभार्थियों तक ही राशन पहुंचे।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

अधिकारियों का कहना है कि 100% ई-केवाईसी पूरी होने पर डिपुओं से फर्जी नामों पर राशन उठाने की संभावना खत्म हो जाएगी। साथ ही विभाग के पास हर लाभार्थी का ऑनलाइन रिकॉर्ड मौजूद रहेगा, जिससे यह साफ़-साफ़ पता चलेगा कि किस राशन कार्ड से कितने लोग जुड़े हैं।

राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी के लिए अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी डिपू पर जाना होगा। वहां POS मशीन पर अंगूठा लगाकर पहचान सत्यापित की जाएगी। यह प्रोसेस पूरा होते ही लाभार्थी का e-KYC अपडेट हो जाएगा।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

मुकेश कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि समय रहते ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि आगे राशन लेने में कोई परेशानी न आए। विभाग की ओर से सभी डिपूधारकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो इस काम में लाभार्थियों को पूरी मदद दें।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!