PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा
PGI (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए जल्द ही एक बड़ी सुविधा शुरू होने जा रही है। यहां नवंबर तक नया न्यूरो साइंस सेंटर आम...

चंडीगढ़ – PGI (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए जल्द ही एक बड़ी सुविधा शुरू होने जा रही है। यहां नवंबर तक नया न्यूरो साइंस सेंटर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे लाखों मरीजों को एडवांस इलाज और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय ने बताया कि कोशिश है कि इस प्रोजेक्ट को नवंबर तक पूरा कर लिया जाए। हालांकि, कुछ हाईटेक उपकरणों की खरीद में देरी होने की वजह से काम थोड़ा पीछे चल रहा है। फिर भी, उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर किसी कारण से सेंटर का पूरा ऑपरेशन शुरू करने में देरी हुई, तो पहले ओपीडी (OPD) सुविधाएं चालू कर दी जाएंगी, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
₹75 करोड़ का AI-बेस्ड PET स्कैनर खरीदने की थी योजना
PGI का लक्ष्य है कि न्यूरो साइंस सेंटर को देश की सबसे अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया जाए। इसके लिए एडवांस और AI-बेस्ड मेडिकल उपकरण खरीदने की तैयारी की जा रही थी। इनमें एक खास PET स्कैन मशीन शामिल है जिसकी कीमत लगभग ₹75 करोड़ है।
हालांकि, PGI की इस योजना को हाल ही में स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी ने मंजूरी नहीं दी। कमेटी का तर्क था कि इस उपकरण की कीमत काफी ज्यादा है। इसी वजह से इस प्रोजेक्ट में और देरी हो गई, जबकि पहले उम्मीद थी कि सेंटर साल 2021 तक चालू हो जाएगा। अब उम्मीद की जा रही है कि नवंबर 2025 तक यह सेंटर मरीजों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।
न्यूरोलॉजी विभाग में रोज़ाना 400 तक मरीज
PGI का न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट पहले से ही देश के सबसे व्यस्ततम विभागों में से एक माना जाता है। यहां हर दिन 300 से 400 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। पिछले तीन सालों में इस संख्या में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी देखी गई है।
ऐसे में नए Neuroscience सेंटर की शुरुआत से मरीजों पर से दबाव कम होगा और उन्हें तेज़, सटीक और आधुनिक इलाज मिल सकेगा। यह सेंटर न सिर्फ पंजाब और हरियाणा बल्कि देशभर के मरीजों के लिए राहत लेकर आएगा।