नरवाना में कंप्रेसर ब्लास्ट से दर्दनाक हादसा, बाइक मैकेनिक की मौके पर मौत, 6 महीने पहले ही की थी दुकान
हरियाणा के नरवाना में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर एक कंप्रेसर ब्लास्ट ने एक युवा दुकानदार की जान ले ली। हादसा इतना भयानक था कि लोहे के टुकड़े सीधे गर्दन में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नरवाना: हरियाणा के नरवाना शहर के ढाकल रोड पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक बाइक रिपेयरिंग शॉप में हवा भरने वाले कंप्रेसर के फटने से जोरदार धमाका हो गया, जिसमें दुकान के मालिक की मौके पर ही मौत हो गई।
धमाका इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ काफी दूर तक सुनाई दी। जैसे ही घटना की सूचना मिली, सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया।
कंप्रेसर में पहले से था अधिक प्रेशर, हादसे का कारण बना ओवरलोड
मृतक की पहचान ढाकल गांव निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 8 बजे वह रोज़ाना की तरह दुकान पहुंचा था। जैसे ही उसने दुकान खोली, उसने हवा भरने के लिए कम्प्रेशर चालू किया।
लेकिन टंकी में पहले से ही अधिक हवा भरी हुई थी और जैसे ही प्रेशर ज़्यादा हुआ, टंकी में जोरदार ब्लास्ट हो गया। अभिषेक उस समय दुकान के अंदर ही मौजूद था। लोहे के बने टंकी के टुकड़े सीधा उसके शरीर में जा लगे, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
सबसे खतरनाक चोट गर्दन पर आई जब टंकी का ऊपरी हिस्सा सीधा उसकी गर्दन से टकराया और गर्दन का एक हिस्सा कट गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
6 महीने पहले ही शुरू की थी दुकान, परिवार का इकलौता सहारा था
अभिषेक अभी अविवाहित था और उसने महज 6 महीने पहले ही अपनी बाइक रिपेयरिंग की दुकान खोली थी। वह अपने परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था। गांव के सरपंच अनिल कुंडू ने बताया कि अभिषेक की अचानक हुई इस दर्दनाक मौत से गांव में गहरा शोक है।
जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा उपायों पर उठे सवाल
फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर छोटे दुकानदारों की सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कंप्रेसर जैसी मशीनों में सुरक्षा के उचित इंतज़ाम न होने के कारण इस तरह के हादसे समय-समय पर सामने आते हैं। अब ज़रूरत है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकानों में जरूरी सेफ्टी मेज़र अपनाए जाएं, ताकि आगे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।