हरियाणा

Kaithal: 10 महीने पहले पति ने की थी आत्महत्या, अब पत्नी की संदिग्ध मौत..ससुराल वालों पर हत्या का केस दर्ज

हरियाणा के कैथल ज़िले के गांव दुब्बल में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर ज़हर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। खास बात ये है कि 10 महीने पहले महिला के पति ने भी आत्महत्या की थी। अब मृतका के भाई की शिकायत पर सास, देवर और देवरानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कैथल ज़िले के कलायत थाना क्षेत्र के गांव दुब्बल में एक महिला की ज़हर देने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला के मायके वालों की शिकायत पर सास, देवर और देवरानी के खिलाफ हत्या का केस (murder case) दर्ज किया है। मृतका की पहचान मनू के रूप में हुई है, जिसकी शादी 15 साल पहले राकेश नामक युवक से हुई थी। मनू मूल रूप से जींद ज़िले के कालवन गांव की रहने वाली थी।

थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा के मुताबिक, यह केस मनू के भाई विजेंद्र की शिकायत पर दर्ज किया गया है। विजेंद्र ने बताया कि शादी के बाद से ही मनू को उसके ससुराल वाले – सास बेदो देवी, देवर रामकेश और देवरानी सीमा – लगातार परेशान कर रहे थे। खेत में बने नेट हाउस को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि करीब 10 महीने पहले मनू के पति राकेश ने आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त गांव में आपसी समझौते के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था और मामला शांत हो गया था।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

लेकिन राकेश की मौत के बाद भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला। विजेंद्र का आरोप है कि मनू को फिर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। देवरानी सीमा, जो रेलवे पुलिस में तैनात है, भी इस मामले में आरोपी बताई जा रही है।

विजेंद्र के अनुसार, 1 जून को गांव के ही एक पड़ोसी ने फोन करके बताया कि मनू की तबीयत काफी बिगड़ गई है और उसे कैथल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब परिवार अस्पताल पहुंचा तो मनू ने बताया कि उसकी सास और देवर खेत में मिलने आए थे। उन्होंने झगड़े खत्म करने की बात कही और कहा कि “बातें घर में बैठकर सुलझा लेते हैं”, लेकिन बातचीत के दौरान धोखे से उसे ज़हर दे दिया गया।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

मनू की हालत बिगड़ती गई और सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल IPC की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

यह मामला अब कैथल पुलिस के लिए एक गंभीर जांच का विषय बन चुका है, जिसमें परिवार के ही लोग मुख्य आरोपी हैं और 10 महीने के भीतर एक ही परिवार में दो संदिग्ध मौतें सामने आई हैं।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!