हरियाणाताजा खबरें

Jind News: जींद-गोहाना रोड से हटा टोल प्लाजा, वाहन की संख्या घटने के कारण जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर किया शिफ्ट

अगर आप अक्सर जींद-गोहाना रोड से सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब इस रूट पर टोल टैक्स नहीं लगेगा क्योंकि लुदाना के पास बना...

अगर आप अक्सर जींद-गोहाना रोड से सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब इस रूट पर टोल टैक्स नहीं लगेगा क्योंकि लुदाना के पास बना टोल प्लाजा हटा दिया गया है। टोल अब नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट हो गया है, जिससे लोकल लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

दरअसल, जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे के शुरू होने के बाद से पुराने जींद-गोहाना रूट पर ट्रैफिक काफी कम हो गया था। ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने टोल की कमाई गिरती देख इसे नई लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया। अब जो वाहन ग्रीनफील्ड हाईवे से गुजरेंगे, उन्हें ही टोल देना होगा — और लोकल ग्रामीणों के लिए रास्ता हो गया फ्री!

क्या है पूरा मामला?

जींद-गोहाना रोड पर लुदाना गांव के पास बना टोल प्लाजा अब हटा लिया गया है। ये टोल अब जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट हो गया है, जहां चाबरी-भिड़ताना के बीच नया टोल प्लाजा बनाया गया है।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

ग्रीनफील्ड हाईवे करीब दो महीने पहले चालू हुआ था और तभी से लोग सोनीपत या दिल्ली की ओर जाने के लिए इसी नए रूट को ज्यादा यूज़ कर रहे थे। वजह साफ है — बेहतर रोड कंडीशन, ट्रैफिक कम और टाइम सेविंग। नतीजा ये हुआ कि पुराने जींद-गोहाना रूट पर ट्रैफिक लगभग 60% तक गिर गया।

पुराने रूट की हालत

पुराने टोल प्लाजा से अब बस लोकल गांवों से आने-जाने वाले कुछ गाड़ियां ही निकल रही थीं। और जब वाहनों की संख्या कम हुई, तो टोल कलेक्शन में भी लगभग 60% तक की गिरावट आ गई। ये घाटा झेलना हाईवे अथॉरिटी को मंजूर नहीं था, तो प्लान बनाया गया कि टोल को वहीं शिफ्ट कर दिया जाए जहां ट्रैफिक ज्यादा है।

अब ग्रीनफील्ड हाईवे पर देना होगा टोल

अब से जो भी गाड़ियां जींद से सोनीपत या दिल्ली की ओर ग्रीनफील्ड हाईवे से जाएंगी, उन्हें नीचे दिए गए रेट्स के हिसाब से टोल देना होगा:

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम
वाहन का नाम एक साइड (₹) दोनों साइड (₹)
कार/जीप (छोटे वाहन) 65 100
कॉमर्शियल वाहन 105 160
बस व ट्रक 225 335
थ्री एक्सल वाहन 245 365
सिक्स एक्सल वाहन 350 530

क्‍यों जरूरी था टोल शिफ्ट करना?

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों के मुताबिक एक ही रूट पर दो जगह टोल नहीं लगाए जा सकते। इसलिए जब नया ग्रीनफील्ड हाईवे शुरू हुआ और ट्रैफिक उधर डायवर्ट हो गया, तब लुदाना वाले टोल को बंद करना पड़ा।

8 मई को जिला प्रशासन के साथ हुई रोड सेफ्टी मीटिंग में इस फैसले की जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा को भी दी गई थी। अब ऑफिशियल तौर पर पुराना टोल बंद कर दिया गया है और नया टोल प्लाजा एक्टिव हो चुका है।

लोकल लोगों के लिए राहत

पुराना टोल हटने से आसपास के ग्रामीण इलाकों — जैसे लुदाना, रोहतक खेड़ा, माजरा वगैरह — के लोग अब बिना कोई टोल दिए आराम से जींद आ-जा सकते हैं। लंबे समय बाद मिली ये राहत लोकल जनता के लिए एक बड़ी राहत बनकर आई है।

जींद से सोनीपत के बीच अगस्त में चल सकती है देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, प्लांट का 85% काम पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!