हरियाणाताजा खबरें

Jind News: हर गांव को मिलेगा पूरा विकास बजट: मंत्री कृष्ण बेदी ने नरवाना में की बड़ी घोषणाएं!

हरियाणा के सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना के गांव हंसडैहर में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का एलान किया। जानिए कौन-कौन से काम होंगे पूरे और गांव को क्या नई सौगातें मिलेंगी।

हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी रविवार देर शाम नरवाना हलके के गांव हंसडैहर पहुंचे, जहां उन्होंने गांव के लिए कई बड़े विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, और हर जरूरी काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर मंत्री बेदी ने करीब 37 लाख रुपये की लागत से तैयार विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 15 लाख रुपये से तैयार ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया, जबकि 11-11 लाख की लागत से बनने वाले बिंदुसर तीर्थ लंगर हॉल और महात्मा ज्योतिबा फुले शेड का शिलान्यास भी किया गया।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

मंत्री ने बताया कि गांववासियों ने मुश्किल परिस्थितियों में उन्हें जिताया है, और अब उनकी कोशिश रहेगी कि वे इस भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरें। उन्होंने आगे बताया कि गांव की कुल दो करोड़ रुपये से ज्यादा की पांचों मांगों को मंजूरी दे दी गई है।

गांव को मिलीं ये प्रमुख घोषणाएं

  • गुरुद्वारा कमेटी द्वारा प्रस्तावित धन्ना भगत लंगर हॉल और सोलर प्लेट्स लगाने की मांग भी मान ली गई है।
  • गांव के लिए अतिरिक्त एक करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की गई।
  • गांव के सीवर को गंदे नाले से जोड़ने, स्कूल में सोलर प्लेट लगाने और एक मिनी स्टेडियम बनाने की योजना भी तैयार है।
  • गांव से रेवर तक चार किलोमीटर लंबी सड़क को पक्का करने का वादा भी किया गया, बशर्ते इसके लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए।

मंत्री ने गांव के लोगों को भरोसा दिलाया कि वे एक जनप्रतिनिधि के तौर पर 24 घंटे उनके लिए उपलब्ध हैं और हर जरूरत पर ध्यान दिया जाएगा।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

इस मौके पर पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, रिछपाल शर्मा, हंसराज समैण, बलदेव वाल्मीकि, सुशील शास्त्री, सरपंच जरनैल, समाजसेवी हरदीप, डॉ. कृष्ण नैन और वकील राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

जींद से सोनीपत के बीच अगस्त में चल सकती है देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, प्लांट का 85% काम पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!