ताजा खबरेंशिक्षाहरियाणा

Haryana CET 2025: आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET 2025) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 14 जून रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि फीस जमा करने की डेडलाइन 16 जून शाम 6 बजे तक तय की गई है। आवेदन की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं फर्जीवाड़े को लेकर HSSC ने FIR भी दर्ज करवाई है।

Haryana CET 2025 New last date: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2025) के लिए आवेदन की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 14 जून की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही, एप्लीकेशन फीस जमा करने के लिए 16 जून शाम 6 बजे तक का वक्त दिया गया है।

दरअसल, CET के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख पहले 12 जून तय की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों और भारी ट्रैफिक को देखते हुए आयोग ने समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

हर मिनट 78 आवेदन, सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़े का खुलासा

HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि CET 2025 को लेकर बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं। उनके मुताबिक, सिर्फ 12 जून की रात 12:00 से 12:01 के बीच 1 मिनट में 78 आवेदन (CET application per minute) दर्ज हुए।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में रजिस्ट्रेशन की रफ्तार काफी तेज़ रही है:

  • 10 जून को 1,08,013 आवेदन मिले
  • 11 जून को 1,62,472 एप्लिकेशन दर्ज हुए

चेयरमैन ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर CET को लेकर करीब 50 फर्जी पेज (fake CET social media pages) बनाए गए हैं, जो छात्रों को गुमराह कर रहे हैं। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है। उन्होंने साफ किया कि HSSC का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई official पेज नहीं है

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

आयोग ने जारी किए आंकड़े, अफवाहों से बचने की अपील

रजिस्ट्रेशन पोर्टल की स्पीड और ऑथेंटिसिटी को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों के बीच आयोग ने खुद आंकड़े जारी कर साफ किया है कि पोर्टल सुचारु रूप से काम कर रहा है और आवेदन प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे केवल HSSC की official वेबसाइट से ही जानकारी लें और किसी भी गैर-प्रामाणिक लिंक पर भरोसा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!