हरियाणा में BPL परिवारों को बड़ा झटका: अब सिर्फ एक लीटर सस्ता तेल, दो लीटर पर देने होंगे 100 रुपये
हरियाणा सरकार ने राशन डिपो से मिलने वाले सस्ते तेल को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब बीपीएल परिवारों को केवल एक लीटर तेल ही 30 रुपये में मिलेगा, जबकि दो लीटर तेल लेने पर उन्हें 100 रुपये देने होंगे।

हरियाणा में बीपीएल कार्डधारकों के लिए मिलने वाले सस्ते राशन में बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार ने अब से राशन डिपो पर केवल एक लीटर सस्ता खाद्य तेल देने का फैसला लिया है। अगर कोई लाभार्थी दो लीटर तेल लेता है, तो उसे इसके लिए 100 रुपये चुकाने होंगे। पहले यही दो लीटर सरसों का तेल महज 40 रुपये में मिल रहा था।
अब तक क्या था सिस्टम?
जून 2025 तक राज्य के करीब 46 लाख राशन कार्ड धारकों को हर महीने सस्ता राशन मिलता था। इसमें प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं, एक किलो चीनी और दो लीटर सरसों का तेल शामिल था। गेहूं और चीनी की कीमत 12.50 रुपये प्रति किलो तय थी, जो सरकार की तरफ से लगभग फ्री मानी जाती थी। वहीं सरसों के तेल की कीमत सिर्फ 40 रुपये थी।
नया नियम: अब एक लीटर सस्ते तेल की सीमा
जुलाई से लागू हुए नए नियम के तहत अब बीपीएल कार्डधारकों को सिर्फ एक लीटर ही तेल 30 रुपये में मिलेगा। अगर कोई दो लीटर लेना चाहता है, तो उसे 100 रुपये चुकाने होंगे। यानी एक लीटर तेल 70 रुपये में पड़ेगा। इस फैसले से सरसों के तेल की कीमत में करीब 150 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी मानी जा रही है।
सरकार का पक्ष: खपत नियंत्रित करने की कोशिश
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने इस बदलाव को लेकर स्थिति साफ की है। उनका कहना है कि सरकार ने तेल की दरें नहीं बदलीं, बल्कि खपत को सीमित करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है। एक लीटर तेल पर 30 रुपये की रेट पहले जैसी ही रखी गई है, लेकिन दो लीटर लेने पर 100 रुपये देने होंगे।
विपक्ष का आरोप: चुनावी स्टंट साबित हुआ बीपीएल कार्ड
विपक्ष ने सरकार के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीपीएल कार्ड केवल भाजपा का चुनावी हथकंडा था। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले जिन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये से कम थी, उन्हें नए बीपीएल कार्ड देकर वोट मांगे गए। लेकिन चुनाव के बाद इन परिवारों को लिस्ट से बाहर कर दिया गया।