हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए इस दिन से कर सकते हैं Online Form Apply, जानें पूरी डिटेल
Bhiwani Board Open Form Date: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं (मुक्त विद्यालय) की सितम्बर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की है। जानिए फीस, तारीखें और जरूरी जानकारी।

Haryana Open School Form Date 2025: भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सितंबर में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की मुक्त विद्यालय परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। इस बार परीक्षाएं सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी., री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार और पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणियों के तहत आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 1 जुलाई से 20 जुलाई तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
10वीं कक्षा (मुक्त विद्यालय) के लिए आवेदन शुल्क:
- सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी. और अतिरिक्त विषय के लिए: ₹1200
- री-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार के लिए: ₹1100
12वीं कक्षा (मुक्त विद्यालय) के लिए आवेदन शुल्क:
- सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी. और अतिरिक्त विषय के लिए: ₹1250
- री-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार के लिए: ₹1150
इसके साथ यदि किसी परीक्षार्थी के पास प्रायोगिक विषय हैं, तो उन्हें 100 रुपए प्रति विषय के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
जो भी विद्यार्थी इन श्रेणियों में परीक्षा देना चाहते हैं, वे निर्धारित समयसीमा में आवेदन करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की देरी से आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, इसलिए सभी विद्यार्थी समय पर फॉर्म भरना न भूलें।
अगर आप भी सितंबर में हरियाणा मुक्त विद्यालय से परीक्षा देना चाहते हैं, तो बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें।