Jind News: लड़का शादी के लिए तैयार था, घोड़ी तक सज चुकी थी, तभी जो हुआ देखते रहे लोग
जींद जिले में एक नाबालिग लड़के की शादी उस वक्त टाल दी गई जब बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को संभाल लिया। शनिवार को जैसे ही टीम को इस शादी की सूचना मिली

Jind News: जींद जिले में एक नाबालिग लड़के की शादी उस वक्त टाल दी गई जब बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को संभाल लिया। शनिवार को जैसे ही टीम को इस शादी की सूचना मिली, उन्होंने बिना देर किए कार्रवाई की और न सिर्फ शादी रुकवाई बल्कि परिवार को कानूनी तौर पर भी जागरूक किया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जींद के रोहतक रोड का है जहां एक नाबालिग लड़के की बारात (child marriage in Jind) हिसार जिले के नारनौंद जाने वाली थी। लड़का शादी के लिए पूरी तरह तैयार था, घोड़ी तक सज चुकी थी। तभी बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को इस बारे में खबर मिली। उन्होंने तुरंत मुख्य सिपाही रवि लोहान, सिपाही ओमप्रकाश, महिला सिपाही आरती और नीलम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
शुरुआत में लड़के के परिजनों ने शादी की बात को नकारने की कोशिश की और बहानेबाज़ी करते रहे। जब टीम ने लड़के की उम्र से जुड़े दस्तावेज मांगे तो परिवार ने सीधे तौर पर कोई प्रमाण नहीं दिया। बाद में जब स्थानीय लोगों को भी मौके पर बुलाया गया और दबाव बना, तो करीब दो घंटे बाद जो दस्तावेज सामने आए उनमें साफ हो गया कि लड़के की उम्र 21 साल से कम है। साथ ही, जिस लड़की से उसकी शादी होनी थी, वह भी 18 साल से छोटी पाई गई।
परिवार की ओर से सफाई दी गई कि लड़के का पिता नहीं है और मां भी लंबे समय से बीमार रहती हैं, ऐसे में उन्हें शादी की कानूनी उम्र (legal marriage age) को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। टीम ने परिजनों को समझाया कि कानूनन लड़के की उम्र 21 और लड़की की उम्र 18 साल पूरी होना ज़रूरी है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। परिवार ने इस बात को समझते हुए शादी को फिलहाल टालने का फैसला लिया।