ताजा खबरेंहरियाणा

Haryana में अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी Entry, सरकार लागू करने जा रही ये नया नियम…

हरियाणा सरकार वायु प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए दिल्ली की तर्ज पर बड़ा कदम उठाने जा रही है। 1 नवंबर 2025 से हरियाणा के NCR जिलों में बीएस-4 (BS4 diesel vehicles) मानक वाले डीजल वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। इसमें रोडवेज की पुरानी बसों से लेकर छोटे कमर्शियल व्हीकल्स तक शामिल होंगे। जो वाहन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए हरियाणा सरकार अब दिल्ली की नीति अपनाने जा रही है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने घोषणा की है कि 1 नवंबर 2025 से हरियाणा के उन सभी जिलों में, जो NCR में आते हैं, बीएस-4 (BS4 diesel buses) मानक के डीजल वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। यह फैसला खासतौर पर दिल्ली की हवा में सुधार के उद्देश्य से लिया गया है, जहां पहले से ही ग्रैप (GRAP – Graded Response Action Plan) के तहत ऐसे वाहनों पर रोक लगती रही है।

इस नए आदेश के तहत सिर्फ बड़ी बसें ही नहीं, बल्कि हरियाणा से दिल्ली में एंटर करने वाले सभी BS4 डीजल वाहन—जैसे कि छोटे लोडिंग वाहन, मिनी ट्रक, टैक्सी और अन्य व्यावसायिक गाड़ियां—इस रोक के दायरे में आएंगे। यदि कोई वाहन इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो ट्रैफिक पुलिस और संबंधित विभाग उस पर सख्त एक्शन लेंगे।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहले से ही वाहन चालकों को सचेत कर दिया है कि वे 1 नवंबर से पहले अपने बीएस-4 वाहनों के लिए नया ऑप्शन (alternative arrangement) तलाश लें। वरना जुर्माने और जब्ती जैसी कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है।

सोनीपत जिले में रोडवेज विभाग ‘किलोमीटर स्कीम’ के तहत 62 बसें ऑपरेट करता है, जिनमें से अधिकतर बीएस-4 मानक की हैं। इन बसों को पहले ही दिल्ली रूट से हटा दिया गया है क्योंकि दिल्ली में ऐसे वाहनों की एंट्री पर पहले से ही पाबंदी है।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

हालांकि, अप्रैल 2025 से इन बसों को बीएस-6 (BS6 compliant buses) में अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, सोनीपत से बीएस-4 बसों का संचालन करीब पांच साल पहले शुरू हुआ था। ये बसें लोकल के साथ-साथ लम्बे रूट्स पर भी चल रही थीं।

दिल्ली में बीएस-4 वाहनों पर रोक लगने के चलते पहले ही दिल्ली से चलने वाली या दिल्ली होते हुए आगरा, जयपुर, अजमेर जैसे रूट्स पर चलने वाली किलोमीटर स्कीम की बसों को रोकना पड़ा था। अब हरियाणा में भी यही नियम लागू होने जा रहा है, जिससे दिल्ली और NCR में एयर क्वालिटी में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!