हरियाणाताजा खबरें

Haryana Cabinet Meeting : शहीदों के सम्मान में बड़े ऐलान, अग्निवीरों के परिवार को मिलेगा 1 करोड़

हरियाणा की कैबिनेट मीटिंग में इस बार कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें सबसे बड़ा फैसला शहीद अग्निवीरों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का रहा। इसके साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए नायक संदीप की पत्नी को फरीदाबाद में 200 गज का प्लॉट देने का ऐलान भी किया गया।

बैठक में कुल 24 एजेंडों पर चर्चा हुई, जिनमें से 22 को मंजूरी मिल गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब गौशालाओं की जमीन खरीदने-बेचने पर स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी और गौशालाओं के लिए बजट को भी कई गुना बढ़ाया गया है।

इसके अलावा, अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सिंगल एंट्री अकाउंट सिस्टम को खत्म कर अब नगर निकायों में डबल एंट्री अकाउंटिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। वहीं, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के लिए गुरुग्राम और पंचकूला में नए हब बनाए जाएंगे।

Haryana Cabinet Meeting

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

24 मुद्दों पर हुई चर्चा, 22 को मिली हरी झंडी

चंडीगढ़ में सोमवार को हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की दिशा और दशा तय करने वाले कई बड़े फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में 24 मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें से 22 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई।

सबसे भावुक कर देने वाला फैसला रहा शहीद अग्निवीरों के परिवारों के लिए। अब से राज्य सरकार उन्हें 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी। साथ ही, उनके परिजनों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी मिलेगा — जहां पहले 10% था, अब 20% आरक्षण कॉन्स्टेबल पदों पर लागू किया गया है।

पुलवामा के वीर को मिला सम्मान, परिवार को मिला घर

बैठक में पुलवामा हमले के शहीद नायक संदीप की पत्नी को फरीदाबाद के अटाली इलाके में 200 गज का प्लॉट देने का फैसला लिया गया। ये वही संदीप हैं जिन्होंने 2019 में देश के लिए जान दी थी। सरकार ने ये कदम शहीद परिवार के सम्मान और कल्याण को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

गौशालाओं को मिली राहत, जमीन खरीद-बिक्री पर नहीं लगेगी स्टांप ड्यूटी

मुख्यमंत्री सैनी ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अब गौशालाओं की जमीन खरीदने या बेचने पर कोई स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी। उन्होंने साफ किया कि यह जमीन सिर्फ गौशाला के काम में ही इस्तेमाल होगी, किसी तरह के कमर्शियल मकसद के लिए नहीं।

इसके अलावा, पहले गौशालाओं के लिए 2 करोड़ रुपये का बजट था, जिसे अब बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कर दिया गया है। यह कदम पशु कल्याण और ग्रामीण विकास के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

अंग्रेजों का सिस्टम अब हुआ आउट, नगर निकायों में लागू होगा डबल एंट्री सिस्टम

हरियाणा सरकार ने वित्तीय पारदर्शिता की दिशा में एक नया कदम उठाया है। 1930 से चल रहे ‘नगर पालिका लेखा संहिता’ को खत्म कर अब प्रदेश के सभी नगर निकायों में डबल एंट्री अकाउंटिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। यह बदलाव सरकारी खातों में ज्यादा पारदर्शिता और सटीकता लाएगा।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

AI की दुनिया में कूदेगा हरियाणा, गुरुग्राम और पंचकूला में बनेंगे हाई-टेक हब

हरियाणा अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में भी बड़ा दांव खेलने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम और पंचकूला में AI हब बनाए जाएंगे, जिनपर करीब 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में विश्व बैंक की मदद भी ली जाएगी, जिससे राज्य को ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब की ओर बढ़ाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!