हरियाणाताजा खबरें

बैंक का काम है तो उसे आज ही निपटा लें, कल इस वजह से आ सकती है बड़ी दिक्कत

9 जुलाई को देशभर में 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। बैंकिंग, डाक, खनन से लेकर परिवहन तक कई जरूरी सेवाएं रहेंगी प्रभावित। जानें पूरी खबर।

अगर आपके कोई जरूरी बैंकिंग या डाक से जुड़े काम बाकी हैं, तो उन्हें आज ही निपटा लेना बेहतर होगा, क्योंकि कल यानी 9 जुलाई को पूरे देश में एक बड़ा आंदोलन होने वाला है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे करीब 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं, जिसका सीधा असर बैंक, बीमा, कोयला खनन, राजमार्ग, परिवहन और निर्माण जैसे कई जरूरी सेक्टरों पर पड़ सकता है।

इस देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और उनकी सहयोगी यूनियनों ने मिलकर किया है। इन संगठनों का कहना है कि सरकार की “मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों” के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन ज़रूरी है।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की महासचिव अमरजीत कौर ने जानकारी दी कि इस हड़ताल में 25 करोड़ से अधिक कामगार शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि असंगठित क्षेत्र के भी कई कर्मचारी इस हड़ताल का हिस्सा बनेंगे। वहीं हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने भी बताया कि इस हड़ताल के चलते बैंकिंग, डाक, कोयला खनन, फैक्ट्रीज़ और राज्य की परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी।

देशभर के श्रमिक संगठन इस हड़ताल को पूरी तरह सफल बनाने की कोशिश में जुटे हैं और हर सेक्टर में तैयारियां चल रही हैं। इसका मतलब है कि कल की तारीख को कई जरूरी सेवाएं बंद रह सकती हैं, ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि बैंक, डाक या सरकारी दफ्तरों से जुड़ा कोई भी काम आज ही पूरा कर लें, ताकि कल किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!