मनोरंजन

This Weak OTT Release : मस्ती, एक्शन और इमोशन से भरपूर होगा ये हफ्ता, जान लें अपकमिंग फिल्मों और सीरीज की रिलीज डेट

अगर आप भी ओटीटी पर कुछ नया, मजेदार और दमदार देखने का इंतजार कर रहे थे, तो खुश हो जाइए। 5 से 11 मई 2025 के बीच ओटीटी...

अगर आप भी ओटीटी पर कुछ नया, मजेदार और दमदार देखने का इंतजार कर रहे थे, तो खुश हो जाइए। 5 से 11 मई 2025 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। रोमांस हो या थ्रिलर, कॉमेडी हो या रियलिटी शो – हर स्वाद के लिए कुछ खास है इस हफ्ते।

नेटफ्लिक्स, जी5 और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए तैयार है फुल एंटरटेनमेंट पैकेज। सलमान से लेकर जॉन अब्राहम और भूमि पेडनेकर तक, बड़े चेहरे और बड़ी कहानियां ओटीटी स्क्रीन पर दस्तक देने वाली हैं। तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए, डेट्स नोट कर लीजिए और जानिए इस हफ्ते क्या-क्या आने वाला है।

Upcoming Movies and Series

Masoom Sharma Song ban from youtube
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को एक और बड़ा झटका, 250 मिलियन व्यूज वाले चार और गाने यूट्यूब से बैन

रॉबिनहुड (ZEE5 | 10 मई | 6 PM)
तेलुगू एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नितिन और श्रीलीला की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसाने वाली है। डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला ने इस फिल्म में एक मस्तीभरे मिशन को दिखाया है, जो एंटरटेनमेंट से भरपूर है। फिल्म 10 मई को शाम 6 बजे से जी5 पर स्ट्रीम होगी।

द रॉयल्स (Netflix | 9 मई)
भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘द रॉयल्स’ में। एक सीईओ और एक प्रिंस की दिलचस्प लव स्टोरी देखने को मिलेगी 9 मई से नेटफ्लिक्स पर। इसमें रोमांस के साथ ढेर सारी हल्की-फुल्की टक्कर भी देखने को मिलेगी।

द डेविल्स प्लान: सीजन 2 (Netflix | 6 मई)
कोरियन रिएलिटी गेम शो ‘द डेविल्स प्लान’ अपने दूसरे सीजन के साथ 6 मई को लौट रहा है। इस सीजन में नई रणनीतियां, पावर गेम और टेंशन से भरपूर चैलेंज देखने को मिलेंगे। अगर आप माइंड गेम्स के फैन हैं, तो ये सीरीज मिस न करें।

बिनोद बना स्टार: कभी साइकिल पर रूई बेचते थे, अब ‘Panchayat’ से दिलों पर कर रहे राज

द डिप्लोमैट (Netflix | 9 मई)
जॉन अब्राहम बनेंगे एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में इंडियन डिप्लोमैट जे.पी. सिंह। पॉलिटिकल थ्रिलर से भरपूर ये कहानी 2017 की उस घटना को दिखाएगी जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था। फिल्म 9 मई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।

गुड बैड अग्ली (Netflix | 8 मई)
तमिल एक्शन थ्रिलर ‘गुड बैड अग्ली’ में अजित कुमार धमाकेदार अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म में एक खतरनाक मिशन, रहस्य और दमदार एक्शन सीन्स हैं जो आपकी धड़कनें बढ़ा देंगे। यह फिल्म 8 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ग्राम चिकित्सालय (Amazon Prime Video | 9 मई)
गांव के एक छोटे से हॉस्पिटल की बड़ी कहानियों को दिखाएगी अमेजन प्राइम की सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’। अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर जैसे कलाकार इसमें नजर आएंगे। हेल्थकेयर, इमोशन्स और सामाजिक पहलुओं से जुड़ी ये सीरीज 9 मई को रिलीज होगी।

Ashish Chanchlani Net Worth
Ashish Chanchlani Net Worth 2025: कितना कमाते हैं पॉपुलर यूट्यूबर आशीष चंचलानी, करोड़ों में है नेटवर्थ

सिकंदर (Netflix | 11 मई)
सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ 11 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। अन्याय के खिलाफ लड़ाई, हाई वोल्टेज एक्शन और दिल छू लेने वाले इमोशन्स – ये फिल्म सलमान फैंस के लिए ट्रीट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!