मनोरंजन

Panchayat 4 : कैसे एक छोटे से गाँव की कहानी बनी देश की सबसे प्यारी वेब सीरीज? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई!

गांव की मिट्टी की खुशबू, रिश्तों की सच्चाई और जिंदगी की असलियत… यही तो है वो फार्मूला जिसने 'पंचायत' को देश की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज बना दिया है। 'पंचायत सीजन 4' का टीज़र आते ही दर्शकों में एक बार फिर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

New Delhi: वेब समिट ‘WAVES’ में सीरीज की टीम ने एक दिलचस्प चर्चा में इस शो की मेकिंग, इसकी लोकप्रियता और उस खास “देसी जादू” के बारे में बताया जिसने इसे नंबर 1 बना दिया।

इस पैनल डिस्कशन में शो के चेहरे—जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ बैठे थे इसके निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार। बातचीत के दौरान इन सबने मिलकर पंचायत की सफलता का सीधा और सरल राज खोला—गांव की सादगी, असली भावनाएं और ज़मीन से जुड़ी कहानी। और यही वो चीज़ें हैं, जो हर बार दर्शकों को इस शो की तरफ खींच लाती हैं।

Panchayat 4

सीज़न 4 का टीज़र और चर्चा का मंच

Masoom Sharma Song ban from youtube
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को एक और बड़ा झटका, 250 मिलियन व्यूज वाले चार और गाने यूट्यूब से बैन

प्राइम वीडियो ने अपने इवेंट WAVES की ओपनिंग सेरेमनी में ‘पंचायत 4’ का पहला टीज़र रिलीज़ किया, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता और रोमांच को नए मुकाम पर पहुंचा दिया। इसी मौके पर ‘द मेकिंग ऑफ पंचायत – ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ नाम से एक खास पैनल चर्चा रखी गई। इस बातचीत ने सीरीज के निर्माण की कहानी और इसके पीछे के मेहनती चेहरों को दर्शकों के सामने रखा।

गांव की सच्चाई से जुड़ाव बना USP

बातचीत को होस्ट कर रहे थे प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी, जिन्होंने खुद स्वीकार किया कि ‘पंचायत’ जैसी सीरीज को WAVES जैसे मंच पर प्रस्तुत करना गर्व की बात है। निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया, “पंचायत सालों से गांव की उस सच्चाई को दर्शा रही है जिसे लोग महसूस तो करते हैं, लेकिन स्क्रीन पर कम ही देखते हैं। यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।”

उन्होंने यह भी कहा कि जब वे सीज़न 4 बना रहे हैं, तो उनकी कोशिश है कि वही सादगी, वही असलीपन इस बार भी बरकरार रहे — ताकि दर्शकों को फिर वही अपनापन महसूस हो।

बिनोद बना स्टार: कभी साइकिल पर रूई बेचते थे, अब ‘Panchayat’ से दिलों पर कर रहे राज

दर्शकों से मिला भरपूर प्यार

डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “WAVES जैसे बड़े मंच पर हमारी टीम के साथ यह अनुभव बेहद खास रहा। हमारे दर्शकों का जो प्यार मिला है, उसी ने ‘पंचायत’ को एक गांव की कहानी से उठाकर दुनिया के दिलों तक पहुंचा दिया है। यह सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, एक एहसास है।”

पुराने चेहरे, नए ट्विस्ट

‘पंचायत सीजन 4’ में एक बार फिर वही जान-पहचान वाले चेहरे लौट रहे हैं—जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा। इन सबके साथ दर्शकों को मिलेगा हंसी, इमोशन और गांव की जिंदगी का डबल डोज।

Ashish Chanchlani Net Worth
Ashish Chanchlani Net Worth 2025: कितना कमाते हैं पॉपुलर यूट्यूबर आशीष चंचलानी, करोड़ों में है नेटवर्थ

जैसे-जैसे इस नए सीज़न की रिलीज़ करीब आ रही है, दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ती जा रही हैं। और अगर टीज़र की बात माने तो ये नया चैप्टर फिर से दिल छू जाएगा — कुछ नई मुश्किलें होंगी, कुछ पुराने जज़्बात, और बहुत सारी देसी ठहाकों से भरी पंचायत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!