Haryana CET 2025: इंतजार हुआ खत्म! कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की डेट फाइनल, इस दिन होगा Exam
हरियाणा CET 2025 परीक्षा में इस बार सुरक्षा और सुविधा दोनों को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। जानिए क्यों हर केंद्र पर होंगे CCTV कैमरे, 13,000 सुरक्षा गार्ड और 10 KM के दायरे में ही होंगे परीक्षा स्थल।

CET 2025 परीक्षा को पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए हरियाणा सरकार ने कमर कस ली है। इस बार करीब 13,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। खास बात ये है कि हर परीक्षा केंद्र पर औसतन 10 सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा परीक्षा संचालन से जुड़ा अलग स्टाफ भी तैनात रहेगा।
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह खुद तैयारियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं ताकि परीक्षा किसी भी तरह की अव्यवस्था या गड़बड़ी से दूर रहे।
10 किलोमीटर के भीतर होंगे सभी परीक्षा केंद्र
परीक्षार्थियों को यात्रा में परेशानी न हो, इस बात का खास ध्यान रखा गया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे कि सभी परीक्षा केंद्र शहर से अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में ही बनाए जाएं। ये फैसला खास तौर पर छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे उन्हें दूर-दराज के इलाकों में जाने की दिक्कत न हो।
हर केंद्र पर CCTV और जरूरी सुविधाएं अनिवार्य
सरकार ने सभी CET परीक्षा केंद्रों के लिए कुछ सख्त मानक तय किए हैं। केवल वही स्कूल और कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनके पास मजबूत चारदीवारी और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। इसके अलावा, हर केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि पूरी परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी हो सके।
साथ ही, बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सभी केंद्रों पर सुनिश्चित की गई हैं। परीक्षा वाले दिन यातायात में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए केंद्रों के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारा गया है।