ऑटोमोबाइल

Patanjali Electric Scooter: पतंजलि का ई-स्कूटर महज़ ₹14,000 में और 440KM की रेंज? वायरल दावे का असल सच

इन दिनों सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट्स पर तेजी से एक दावा वायरल हो रहा है कि पतंजलि (Patanjali) ने भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च किया है, जिसकी रेंज 440 किलोमीटर बताई जा

Patanjali EV Scooter: इन दिनों सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट्स पर तेजी से एक दावा वायरल हो रहा है कि पतंजलि (Patanjali) ने भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च किया है, जिसकी रेंज 440 किलोमीटर बताई जा रही है। दावा ये भी किया जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत सिर्फ ₹14,000 है – यानी एक मिड-रेंज स्मार्टफोन से भी सस्ता। लेकिन क्या ये दावा सच है या फिर सिर्फ अफवाह? हमने इसकी पड़ताल की।

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ओला (Ola), टीवीएस (TVS) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जैसी कंपनियां पहले से ही इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना चुकी हैं। ऐसे में अगर पतंजलि जैसा बड़ा ब्रांड इस बाजार में उतरे तो ये बड़ी खबर हो सकती है। लेकिन अफसोस की बात ये है कि इस पूरे दावे की कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है।

Tata Nexon CNG Fearless Plus: अब सिर्फ ₹2 लाख की डाउन पेमेंट पर लें घर, जानिए पूरी EMI डिटेल

कहां से शुरू हुआ ये वायरल दावा?

मई की शुरुआत में कुछ वेबसाइट्स पर पतंजलि ई-स्कूटर को लेकर खबरें छपनी शुरू हुईं। इनमें सबसे प्रमुख नाम EVMechanica का है, जिसने एक रिपोर्ट में दावा किया कि पतंजलि ने भारत में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो एक बार चार्ज होने पर 440KM तक चल सकता है। और इसकी कीमत सिर्फ ₹14,000 रखी गई है।

यह दावा पहली नजर में ही अव्यवहारिक लगता है। फिलहाल भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर सिंपल वन (Simple One) है, जिसकी रेंज 248KM है और इसमें 5.0 kWh की बैटरी लगती है। वहीं, Ultraviolette Tesaract नाम की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 6kWh बैटरी के साथ 261KM की रेंज ऑफर करती है। ऐसे में एक स्कूटर से 440KM की दूरी तय करवाने के लिए जिस तरह की बैटरी चाहिए, वो न सिर्फ बड़ी होगी बल्कि स्कूटर में फिट कर पाना भी तकनीकी रूप से बेहद मुश्किल है।

Suzuki Alto 2025
28 KMPL माइलेज, ADAS सेफ्टी के साथ आई नई Suzuki Alto 2025 – फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश!

स्कूटर की कीमत भी संदेह के घेरे में

इस स्कूटर की कीमत ₹14,000 बताई जा रही है, जो कि एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन से भी कम है। आज के समय में जब अच्छी क्वालिटी वाली साइकिल भी इससे महंगी आती है, तो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी बड़ी बैटरी, मोटर, कंट्रोलर, फ्रेम और बाकी टेक्नोलॉजी को इस कीमत में ऑफर करना नामुमकिन है।

क्या पतंजलि ने किया है कोई आधिकारिक ऐलान?

अब तक पतंजलि की ओर से इस तरह के किसी स्कूटर के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ना तो कंपनी की वेबसाइट पर इसका कोई ज़िक्र है और ना ही किसी प्रेस रिलीज़ या इवेंट में इसकी पुष्टि की गई है।

Matter Aera electric bike
भारत में लॉन्च हुई पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 1 किमी चलेगी सिर्फ 25 पैसे में; फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश!

यानी साफ है कि सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट्स पर फैल रही यह खबर पूरी तरह से भ्रामक (Fake News) है। जिस रेंज और कीमत का दावा किया जा रहा है, वह तकनीकी तौर पर संभव नहीं है और ना ही इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!