ऑटोमोबाइल

हुंडई Verna SX+ वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

हुंडई ने अपनी पॉपुलर सेडान Verna का नया SX+ वेरिएंट मार्केट में उतारा है। इसकी कीमत मैनुअल मॉडल के लिए ₹13.79 लाख और ऑटोमैटिक (IVT) के लिए ₹15.04 लाख (ex-showroom) रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स के लिए वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट वाला नया एडॉप्टर भी पेश किया है, जो अब ग्राहकों को ज्यादा कनेक्टेड एक्सपीरियंस देगा।

हुंडई ने अपनी सेडान Verna का नया SX+ ट्रिम भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के लिए ₹13.79 लाख और IVT ट्रांसमिशन के लिए ₹15.04 लाख रखी गई है।

नए SX+ वेरिएंट को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो मिड-लेवल फीचर्स के साथ एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल कार की तलाश में हैं। इसमें LED हेडलाइट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स और रियर स्पॉइलर जैसे कई अहम फीचर्स मिलते हैं।

सुरक्षा की बात करें तो Verna SX+ में 6 एयरबैग (सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड), ABS के साथ EBD, ESC, TPMS और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Nexon CNG Fearless Plus: अब सिर्फ ₹2 लाख की डाउन पेमेंट पर लें घर, जानिए पूरी EMI डिटेल

हालांकि SX+ में टॉप वेरिएंट SX(O) वाले कुछ प्रीमियम फीचर्स जैसे Bose साउंड सिस्टम, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स और लेदरेट अपहोल्स्ट्री नहीं मिलते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

नई Verna SX+ में वही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो बाकी वेरिएंट्स में आता है। यह इंजन 115hp की पावर और 143.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

गियरबॉक्स ऑप्शन में दो विकल्प मिलते हैं – एक 6-स्पीड मैनुअल और दूसरा 6-स्पीड IVT। माइलेज की बात करें तो IVT वर्जन ARAI के अनुसार 19.6 km/l और मैनुअल वर्जन 18.6 km/l का माइलेज देता है।

Suzuki Alto 2025
28 KMPL माइलेज, ADAS सेफ्टी के साथ आई नई Suzuki Alto 2025 – फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश!

नया वायरलेस एडॉप्टर: अब और बेहतर कनेक्टिविटी

हुंडई ने Verna के कुछ वेरिएंट्स के लिए एक नया वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर भी लॉन्च किया है, जिससे अब वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto (wireless Apple CarPlay, wireless Android Auto) का सपोर्ट मिलने लगेगा।

इस एडॉप्टर की कीमत ₹4,500 रखी गई है और यह Verna SX(O), SX Turbo और SX(O) Turbo वेरिएंट्स के लिए उपलब्ध है, जिनमें पहले से 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है।

वहीं Verna के E वेरिएंट में टचस्क्रीन ही नहीं दी गई है, जबकि S, SX, SX+, और S(O) Turbo वेरिएंट्स में 8-इंच टचस्क्रीन पहले से ही वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करती है।

Matter Aera electric bike
भारत में लॉन्च हुई पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 1 किमी चलेगी सिर्फ 25 पैसे में; फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश!

कौन-कौन से मॉडल्स को मिलेगा नया वायरलेस एडॉप्टर?

Verna के अलावा कंपनी ने ये नया वायरलेस एडॉप्टर अपने कुछ और पॉपुलर मॉडल्स के लिए भी लॉन्च किया है। इसमें Grand i10 Nios, Exter, Aura, Venue (N Line समेत) और Alcazar शामिल हैं।

हुंडई Verna SX+ वेरिएंट उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प (mid-range sedan option) है जो प्रीमियम लुक, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स के साथ एक किफायती मॉडल चाहते हैं। वहीं वायरलेस कनेक्टिविटी के नए अपडेट ने कनेक्टेड ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!