कृषि

एक देसी नुस्खा जो गाय-भैंस का दूध 30% बढ़ा देगा, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के

अगर आप अपने गाय या भैंस के दूध उत्पादन (milk production) में तेज़ी से सुधार चाहते हैं, तो घरेलू रसोई में मिलने वाली सिर्फ 5 चीज़ों से बना एक देसी पाउडर आपकी मदद कर सकता है। यह मिश्रण पूरी तरह नेचुरल है, बिना किसी साइड इफेक्ट के सिर्फ एक हफ्ते में 25-30% तक दूध बढ़ा सकता है। इसकी खास बात यह है कि यह पशुओं के पाचन से लेकर रोग-प्रतिरोधक क्षमता तक को बेहतर बनाता है।

Homemade Animal Supplement: गाय-भैंस पालने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आपके दुधारू पशु (milch animals) उम्मीद के मुताबिक दूध नहीं दे रहे, तो रसोई में रखी कुछ आम चीज़ों से बना एक देसी पाउडर आपकी मदद कर सकता है। इसका असर एक हफ्ते में नजर आने लगता है और यह पूरी तरह सुरक्षित है।

यह घरेलू नुस्खा खासतौर पर उन लोगों के लिए कारगर है जो डेयरी पर निर्भर हैं या अपने पशुओं से बेहतर उत्पादन (milk yield) चाहते हैं। दूध, दही और घी की डिमांड मार्केट में लगातार बनी हुई है, और ऐसे में 25-30% तक दूध में बढ़ोतरी सीधे आपकी आमदनी पर असर डाल सकती है।

more profit than paddy
Kheti News: इस फसल की खेती से किसानों को मिल सकता है धान से भी ज्यादा मुनाफा, MSP में भारी बढ़ोतरी

इन पांच देसी चीज़ों से बनता है यह पाउडर

यह पाउडर पूरी तरह नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार किया जाता है, जिनमें शामिल हैं –

  • मेथी दाना
  • सौंफ
  • अजवाइन
  • हल्दी पाउडर
  • हींग

ये सभी चीज़ें न सिर्फ पाचन सुधारती हैं बल्कि इनके एंटीबैक्टीरियल गुण पशुओं को अंदर से मज़बूती भी देते हैं। इसके लगातार इस्तेमाल से पशु जो कुछ खाते हैं, उसका पोषण बेहतर तरीके से शरीर में लगता है।

Do these 2 important tasks
Kheti Tips: मानसून से पहले खेतों में करें ये 2 ज़रूरी काम, घटेगा खाद का खर्च, बढ़ेगी पैदावार

कैसे तैयार करें ये पाउडर (Homemade Animal Supplement)

इस देसी फार्मूले को घर पर तैयार करना बेहद आसान है:

  1. सबसे पहले 100 ग्राम मेथी दाना लें।
  2. इसमें 50-50 ग्राम सौंफ और अजवाइन मिलाएं।
  3. अब इन तीनों को अच्छे से पीस लें।
  4. पिसी हुई सामग्री में 20 ग्राम हल्दी पाउडर और 5 ग्राम हींग मिला दें।
  5. इस मिश्रण को किसी सूखे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें।

कैसे और कितनी मात्रा में दें पशुओं को

इस पाउडर को रोजाना दो बार देना होता है – सुबह और शाम।

Agricultute News: धान लगाने से पहले खेत में करें ये एक काम, फसल भी बढ़ेगी और पानी की बचत भी
  • हर बार 25 ग्राम की मात्रा एक गाय या भैंस को चारे (fodder) के साथ मिलाकर दें।
  • शुरुआत में आप इसे थोड़ी कम मात्रा (10-15 ग्राम) से शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे 25 ग्राम तक बढ़ा सकते हैं।
  • एक हफ्ते तक लगातार देने से असर दिखने लगता है।

कितना असरदार है ये देसी फॉर्मूला

पशुपालकों के अनुसार, इस पाउडर के सेवन से सिर्फ दूध में 25 से 30% तक बढ़ोतरी नहीं होती, बल्कि गैस या पेट फूलने जैसी दिक्कतें भी कम हो जाती हैं। इसके साथ ही पशु ज्यादा सक्रिय रहते हैं और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) भी बेहतर होती है। खास बात ये है कि इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और न ही ये महंगा पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!