कृषिताजा खबरें

पोषक तत्वों से भरपूर गर्मियों गाय-भैंस को जरूर खिलाएं यह चारा, डबल होगा दूध उत्पादन

फरीदाबाद के सागरपुर गांव में किसान अब दूध उत्पादन बढ़ाने का एक नया और कारगर तरीका अपना रहे हैं — बरसम की खेती। यह खास किस्म का हरा चारा गाय, भैंस और मुर्गियों के लिए बेहद पौष्टिक माना जा रहा है। इसकी खास बात ये है कि इसे खिलाने से दूध की मात्रा में तेजी से इजाफा होता है।

फरीदाबाद: किसानों का कहना है कि बरसम ना सिर्फ सस्ता और पौष्टिक है, बल्कि इसे उगाना भी बेहद आसान है। इसके बीज को किसान खुद ही दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसकी सिंचाई भी ज्यादा बार नहीं करनी पड़ती। इससे चारा तैयार करने की लागत काफी कम आती है।

धीरे-धीरे सागरपुर गांव में बरसम की खेती एक ट्रेंड बनता जा रहा है। किसान बाजार से महंगा चारा खरीदने की बजाय खुद यह हरा चारा उगा रहे हैं और बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं। यही कारण है कि अब बरसम, पशुपालकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर उभर रहा है।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

Feed this nutritious fodder to cows and buffaloes in summers

गर्मी के मौसम में दूध देने वाले पशुओं को तंदुरुस्त और फिट रखना किसान भाईयों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं। लेकिन बल्लभगढ़ के सागरपुर गांव के किसान इस चैलेंज को एकदम देसी जुगाड़ से मात दे रहे हैं। ये किसान बरसम नाम के खास हरे चारे की खेती कर रहे हैं, जो गाय-भैंस ही नहीं, मुर्गियों की सेहत को भी सुपर बना रहा है। बरसम, नाम भले थोड़ा अजीब सा लगे, लेकिन इसका असर देखकर किसान कह रहे हैं — “दूध बढ़ा नहीं, छलकने लगा है!”

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

इस चारे की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये न सिर्फ पौष्टिकता से भरपूर है, बल्कि इसे उगाने की लागत भी बेहद कम है। किसान दीपक बताते हैं कि उनके खेतों में हर साल बरसम की बहार रहती है। खेत की दो-तीन बार जुताई करो, थोड़ा पानी भरो और बरसम के बीज डाल दो — हो गया काम! ऊपर से इसमें कोई कीड़ा-मकोड़ा भी नहीं लगता। मतलब न दवा का झंझट, न टेंशन।

बरसम का असर भी किसी सुपरफूड से कम नहीं। गाय और भैंस को जब इसका भरपूर सेवन कराया जाए तो दूध में साफ-साफ इजाफा देखा जाता है। और मजे की बात ये कि मुर्गियां भी इसे बड़ी चाव से खाती हैं — जैसे इन्हें भी पता हो कि हेल्दी खाना खा रही हैं। अब गांव के कई किसान इस खेती को बड़े स्तर पर कर रहे हैं ताकि बाजार से महंगा चारा न खरीदना पड़े।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!