हरियाणा के इस जिले में कर्मचारियों को Work From Home के आदेश, जानिए वजह
गुरुग्राम में मूसलधार बारिश के बाद डीसी ने कंपनियों को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सलाह दी है। जलभराव के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

गुरुग्राम (हरियाणा): बीते दिन गुरुग्राम में हुई जबरदस्त बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक रुक-रुक कर होती रही, जिससे कई इलाके पानी में डूब गए।
सड़कों से लेकर कॉलोनियों की गलियों तक पानी भर गया है। खासकर डीएलएफ फेस-2 और गोल्फ कोर्स रोड जैसे पॉश इलाकों में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हुए हैं। डीएलएफ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तो सड़कें किसी स्विमिंग पूल जैसी दिख रही हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट, प्रशासन ने कंपनियों से किया ये आग्रह
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी अगले 24 घंटे में और अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला उपायुक्त (DC) ने गुरुग्राम स्थित कॉर्पोरेट कंपनियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें।
प्रशासन का कहना है कि इससे कर्मचारियों को सफर में दिक्कत नहीं होगी और साथ ही ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी बचा जा सकेगा।
शहर के हालात गंभीर, सड़कों पर जलभराव
बारिश की वजह से कई इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था फेल होती नजर आई। सड़कों पर कई-कई फीट तक पानी भर गया है, जिससे आम लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। कई वाहन पानी में फंसे नजर आए और जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को जलभराव से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। आपदा प्रबंधन टीम को भी एक्टिव मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी इमरजेंसी स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।