International Boxing Championships: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अलफिया पठान को 5-0 से हराकर, जीता Gold Medal
हिसार की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने हैदराबाद में हुई इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अलफिया पठान को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। घरेलू विवाद के बाद पहली बार रिंग में उतरीं स्वीटी ने भावुक पोस्ट के ज़रिए महिलाओं को दिया हौसला।

हरियाणा के हिसार की जानी-मानी बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एक बार फिर अपनी ताकत और हुनर का लोहा मनवाया है। हैदराबाद में 27 जून से 1 जुलाई तक आयोजित हुई इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फाइनल में स्वीटी ने रेलवे की अलफिया पठान को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने ऑल इंडिया पुलिस टीम की बॉक्सर बबीता को भी 5-0 से मात दी। स्वीटी ने इस टूर्नामेंट में 75 से 80 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया और दमदार खेल दिखाया।
अगला लक्ष्य – वर्ल्ड, एशियन और कॉमनवेल्थ ट्रायल
गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब स्वीटी बूरा की नजरें वर्ल्ड, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल्स पर हैं। फिलहाल वह रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में कोच शिलवा और दलबीर की निगरानी में अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं।
पति संग विवाद के बीच इंटरनेशनल रिंग में जीता गोल्ड मेडल
स्वीटी बूरा का नाम पिछले कुछ वक्त से अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा से विवाद को लेकर चर्चा में रहा है। इस लंबे विवाद के बीच स्वीटी पहली बार रिंग में उतरीं और गोल्ड मेडल जीतकर शानदार वापसी की।
मैच के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था,
“मेरा ये मेडल उन सभी लड़कियों के नाम है जो घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़ी होकर अपनी आवाज़ उठाने की हिम्मत रखती हैं।”
स्वीटी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पूरे बॉक्सिंग परिवार, बॉक्सिंग फेडरेशन, रोहतक साईं स्टाफ और कोचिंग टीम को दिया है।