ताजा खबरेंहरियाणा

Haryana के अस्पतालों में अब नहीं लगानी होगी पर्ची के लिए लाइन, शुरू हुआ डिजिटल रजिस्ट्रेशन सिस्टम

हरियाणा सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी पर्ची की लाइन से मुक्ति का रास्ता खोल दिया है। अब अस्पतालों में (online OPD registration) की सुविधा आ रही है, जिससे मरीज सीधे इलाज के लिए पहुंच सकेंगे। मुलाना सीएचसी में यह (ABHA card) आधारित सुविधा सफल रही है और अब इसे पूरे प्रदेश में विस्तार देने की तैयारी है।

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों, पीएचसी (Primary Health Centres) और सीएचसी (Community Health Centres) में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब ओपीडी (OPD) पर्ची के लिए लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार ने मरीजों के लिए (online OPD registration) सिस्टम शुरू कर दिया है, जिससे लोग अपने मोबाइल या किसी भी डिजिटल डिवाइस से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

यह नई सुविधा सबसे पहले अंबाला जिले के मुलाना सीएचसी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू की गई थी, जो पूरी तरह सफल रही। अब सरकार इसे हर जिले के दो स्वास्थ्य केंद्रों में लागू करने जा रही है। यानी शुरुआत में कुल 44 हेल्थ सेंटर्स में ये सुविधा मिलने लगेगी।

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने सोमवार को (Ayushman Bharat Digital Mission) के तहत आभा (ABHA) कार्ड जारी किए। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति अपनी हेल्थ हिस्ट्री और रिपोर्ट्स को अपने डिजिटल हेल्थ अकाउंट यानी आभा आईडी से जोड़ सकता है। इससे न सिर्फ रिकॉर्ड सेव रहेंगे, बल्कि ज़रूरत पर डॉक्टर से शेयर भी किए जा सकेंगे – वो भी पूरी सिक्योरिटी और आपकी परमिशन के साथ।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

आभा मिशन के आईटी जॉइंट डायरेक्टर कैलाश सोनी ने बताया कि अब तक राज्य में 1.63 करोड़ से ज्यादा (ABHA cards) जारी हो चुके हैं। उन्होंने ये भी समझाया कि ये कार्ड (PM-JAY) यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से कैसे अलग है।

मुलाना सीएचसी को राज्य का पहला ऐसा हेल्थ सेंटर बनाया गया है, जो पूरी तरह (ABHA integrated) है और आधुनिक डिजिटल हेल्थ फैसिलिटीज से लैस है। यहां मरीज घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सीधे इलाज के लिए पहुंच सकते हैं। किसी तरह की लाइन या लंबी वेटिंग की जरूरत नहीं रहती।

अब सरकार की योजना है कि इस सुविधा को जल्द ही प्रदेश के बाकी सभी 22 जिलों में भी शुरू किया जाए। हर जिले के दो स्वास्थ्य संस्थानों में इसे लागू किया जाएगा, ताकि राज्यभर में डिजिटल हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया जा सके और मरीजों को बेवजह की परेशानी से राहत मिले।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

अगर अगली बार आप हरियाणा के किसी सरकारी अस्पताल जाएं, तो लाइन में खड़े होने से पहले एक बार (ABHA card) और (online OPD registration) का ऑप्शन जरूर देख लें – अब इलाज में डिजिटल तरीका भी आपके साथ है।

 

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!