हरियाणा

Honeytrap Exposed: हनीट्रैप में फंसाकर की थी ब्लैकमेलिंग, महिला और उसका दोस्त 50 हजार लेते हुए गिरफ्तार

कैथल में एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही महिला और उसके साथी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ये लोग पहले युवक से पैसे ले चुके थे और आगे की रकम वसूलने के लिए उसे चिल्ड्रन पार्क बुलाकर पैसे लेने आए थे, जहां पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

Kaithal News: कैथल के थाना शहर पुलिस ने एक हनीट्रैप (honeytrap case) का खुलासा करते हुए महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने एक युवक अजीत से पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत केस में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपये की मांग की थी।

मामला तब सामने आया जब अजीत ने ये पूरी बात अपनी पत्नी को बताई। पत्नी ने बिना देरी किए पुलिस से संपर्क किया। पुलिस की प्लानिंग के तहत महिला और उसका दोस्त युवक और उसकी पत्नी से मिलने के लिए राजी हो गए। दोनों को 50 हजार रुपये देने के लिए शहर के चिल्ड्रन पार्क में बुलाया गया।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

जैसे ही आरोपी पैसे लेने पहुंचे, पहले से पार्क में मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। दोनों के पास से 50 हजार रुपये कैश भी बरामद हुआ है, जो ब्लैकमेलिंग के पैसे थे।

पहले भी वसूल चुके थे 80 हजार

जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले ही अजीत से 80 हजार रुपये ले चुके थे। इसके बाद लगातार बाकी रकम के लिए दबाव बनाया जा रहा था। दोनों ने युवक को पोक्सो केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूलने की कोशिश की।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली, कैथल में किराए पर रह रही

थाना शहर की एसएचओ गीता ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और फिलहाल कैथल के अर्जुन नगर इलाके में किराए पर रह रही थी। उसका साथी भी वहीं आसपास रहता है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे और पूछताछ की जा सके।

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और ये भी जांच की जाएगी कि इस तरह की वारदात में ये लोग पहले भी शामिल रहे हैं या नहीं।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!