Travel Update: शिमला जा रहे हैं तो ज़रूर पढ़ें ये खबर, 14 दिन के लिए बंद रहेगा कालका-शिमला रूट
अगर आप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla travel) की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो रेलवे से जुड़ी ये बड़ी खबर आपके लिए अहम हो सकती है। कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे लाइन (Kalka-Shimla train) पर 30 मई से लेकर 12 जून तक ट्रेन...

Shimla Tour: अगर आप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla travel) की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो रेलवे से जुड़ी ये बड़ी खबर आपके लिए अहम हो सकती है। कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे लाइन (Kalka-Shimla train) पर 30 मई से लेकर 12 जून तक ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने ये फैसला पुल नंबर-800 की मरम्मत के चलते लिया है, जो इस रूट पर एक अहम स्ट्रक्चर है।
इस पुल को दो साल पहले बादल फटने के बाद आई बाढ़ से नुकसान हुआ था। तब से इसे सिर्फ अस्थाई मरम्मत के सहारे इस्तेमाल में लाया जा रहा था। लेकिन अब मानसून से पहले इसे स्थायी रूप से ठीक करने का काम किया जा रहा है, ताकि आगे कोई रिस्क न रहे।
ट्रेनें कुछ स्टेशनों तक ही चलेंगी
रेलवे के मुताबिक, मरम्मत की इस अवधि में कुछ ट्रेनों को पूरी दूरी की बजाय बीच के स्टेशनों तक ही चलाया जाएगा। हाल ही में रेलवे के चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने इस पुल का निरीक्षण किया था और इसे फुल मरम्मत के लिए क्लियरेंस दिया था।
इसके अलावा, 27 और 28 जून को दो दिन का ब्लॉक और लिया जाएगा ताकि बाकी काम भी निपटाया जा सके।
यात्रियों को भेजे जा रहे SMS
इस रूट पर उत्तर भारत के कई राज्यों—जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश—से हर साल हजारों यात्री आते हैं। रेलवे ने कंफर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को SMS के जरिए इस ब्लॉक की जानकारी भेजनी शुरू कर दी है, ताकि उन्हें समय रहते प्लानिंग बदलने का मौका मिल सके।
कालका स्टेशन पर टिकट रिफंड के लिए खास इंतज़ाम
रेलवे की तरफ से बताया गया है कि कालका रेलवे स्टेशन (Kalka railway station) पर टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के लिए एक्स्ट्रा काउंटर खोले जाएंगे, जिससे यात्रियों को लंबी लाइनों में न लगना पड़े।
बता दें कि जटोग और समर हिल रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 92/3 पर स्थित पुल नंबर-800 इस हेरिटेज रूट का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। 14 अगस्त 2023 को बादल फटने से आए तेज़ सैलाब में इसका एक बड़ा हिस्सा बह गया था। तब अस्थाई तौर पर इसे दो प्लेट गर्डरों के सहारे चालू रखा गया था, ताकि रेल सेवाएं पूरी तरह ठप न हों।
अब जब पुल की स्थायी मरम्मत हो रही है, तो यह जरूरी ऐहतियाती कदम माना जा रहा है। अगर आप इन तारीखों में शिमला जाने का सोच रहे हैं, तो इस अपडेट (Kalka Shimla railway update) को ध्यान में रखते हुए ही आगे की ट्रैवल प्लानिंग करें।