कृषिताजा खबरेंमंडी भाव और बाजार जानकारीहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में किसानों की बल्ले-बल्ले, इन सभी फसलों के MSP रेट्स में बढ़ोतरी, सैनी सरकार ने जारी की लिस्ट

हरियाणा सरकार ने आगामी खरीफ सीजन (Kharif Season 2025-26) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐलान कर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जताते...

Haryana: हरियाणा सरकार ने आगामी खरीफ सीजन (Kharif Season 2025-26) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐलान कर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जताते हुए कहा कि ये कदम किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक और मजबूत प्रयास है।

सरकार की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, धान से लेकर कपास और तिलहन तक लगभग सभी प्रमुख फसलों के MSP में बढ़ोतरी की गई है। इससे न सिर्फ किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे, बल्कि उन्हें फसल चयन में भी ज्यादा आज़ादी मिलेगी।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, धान (Paddy) की कीमत अब सामान्य किस्म के लिए ₹2369 प्रति क्विंटल तय की गई है, जो पहले ₹2300 थी। ए-ग्रेड धान की कीमत ₹2320 से बढ़ाकर ₹2389 कर दी गई है। ये बढ़ोतरी साल 2013-14 की तुलना में क्रमशः 81% और 78% है।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

दालों (Pulses) की बात करें तो:

  • मूंग (Moong) का MSP ₹8682 से बढ़ाकर ₹8768 प्रति क्विंटल हो गया है (95% बढ़ोतरी)।
  • अरहर/तुअर (Arhar/Tur) का MSP ₹7550 से बढ़कर ₹8000 हो गया है (86% बढ़ोतरी)।
  • उड़द (Urad) का MSP अब ₹7800 प्रति क्विंटल होगा, जो पहले ₹7400 था (81% बढ़ोतरी)।

अनाज (Millets & Grains) में भी बढ़ोतरी की गई है:

  • बाजरा (Bajra): ₹2625 से बढ़कर ₹2775 प्रति क्विंटल (122% बढ़ोतरी)
  • रागी (Ragi): ₹4290 से बढ़कर ₹4886 प्रति क्विंटल (226% बढ़ोतरी)
  • मक्का (Maize): ₹2225 से बढ़कर ₹2400 प्रति क्विंटल (83% बढ़ोतरी)
  • ज्वार हाइब्रिड (Jowar Hybrid): ₹3371 से बढ़कर ₹3699 प्रति क्विंटल (147% बढ़ोतरी)
  • ज्वार मालदंडी: ₹3421 से ₹3749 (147% बढ़ोतरी)

तिलहन (Oilseeds) की दरों में भी खासा इज़ाफा देखने को मिला:

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल
  • मूंगफली (Groundnut): ₹6783 से बढ़कर ₹7263 प्रति क्विंटल (82% बढ़ोतरी)
  • सूरजमुखी (Sunflower): ₹7280 से बढ़ाकर ₹7721 प्रति क्विंटल (109% बढ़ोतरी)
  • सोयाबीन (Soybean): ₹4892 से बढ़ाकर ₹5328 प्रति क्विंटल (108% बढ़ोतरी)
  • तिल (Sesame): ₹9267 से बढ़कर ₹9846 प्रति क्विंटल (119% बढ़ोतरी)
  • रामतिल (Nigerseed): ₹8717 से बढ़ाकर ₹9537 प्रति क्विंटल (172% बढ़ोतरी)

कपास (Cotton) के MSP में भी बदलाव किया गया है:

  • मिडियम स्टैपल कपास का MSP ₹7121 से बढ़कर ₹7710 प्रति क्विंटल हो गया है (108% बढ़ोतरी)
  • लॉन्ग स्टैपल कपास का MSP ₹7521 से बढ़कर ₹8110 हो गया है (103% बढ़ोतरी)

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार बीते कुछ वर्षों से यही नीति अपना रही है कि बुवाई का सीजन शुरू होने से पहले MSP घोषित कर दिया जाए, ताकि किसान सही फसल चुन सकें और उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सके। इससे बाजार में फसल का संतुलन भी बेहतर बना रहता है।

MSP Hike की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब किसान लागत और बाजार के उतार-चढ़ाव से जूझ रहे हैं। ऐसे में ये फैसला उनकी योजना और मुनाफे दोनों को मजबूती देगा।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!