हरियाणा में ग्रुप-C और D नौकरियों के लिए CET रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए जरूरी डिटेल्स
हरियाणा में सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बार फिर मौका आ गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-C और ग्रुप-D (Group C and Group D Jobs) की भर्तियों के लिए अनिवार्य कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET की प्रक्रिया दोबारा...

हरियाणा में सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बार फिर मौका आ गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-C और ग्रुप-D (Group C and Group D Jobs) की भर्तियों के लिए अनिवार्य कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत बुधवार से हो गई है और उम्मीदवार 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
फिलहाल परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। आयोग पहले यह देखेगा कि कितने कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, उसके आधार पर एग्जाम सेंटर्स फाइनल किए जाएंगे। इसके बाद ही परीक्षा की डेट अनाउंस होगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा में मई में एग्जाम कराने की बात कही थी, लेकिन अब रजिस्ट्रेशन शेड्यूल से साफ है कि परीक्षा जून में ही संभव हो पाएगी।
2022 में जिन्होंने पहले ही CET के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे उसी पुराने CET नंबर से एग्जाम दे सकेंगे। नए कैंडिडेट्स को नया CET नंबर मिलेगा। 12 जून तक रजिस्ट्रेशन पूरे करने के बाद फीस जमा करने की अंतिम तारीख 14 जून रखी गई है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह खुद तैयारियों में लगे हुए हैं और संभावित एग्जाम सेंटर्स का निरीक्षण भी कर चुके हैं।
CET पास करना अब भी ज़रूरी
हरियाणा में ग्रुप-C और ग्रुप-D पदों के लिए CET पास करना अनिवार्य है। ग्रुप-C यानी क्लर्क, असिस्टेंट जैसे पदों के लिए CET पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स फाइनल भर्ती परीक्षा (final recruitment exam) में बैठ सकते हैं — वो भी तभी जब उनका नाम मेरिट लिस्ट में आता है। दूसरी तरफ, ग्रुप-D पदों जैसे चौकीदार, पियून आदि के लिए सिर्फ CET पास करने के बाद सीधे मेरिट के आधार पर पोस्ट अलॉट की जाती है, कोई दूसरा एग्जाम नहीं होता।
कैसा होगा एग्जाम फॉर्मेट?
CET परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसका समय 1 घंटा 45 मिनट तय किया गया है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराएगी या आयोग खुद किसी दूसरी एजेंसी के साथ मिलकर परीक्षा आयोजित करेगा।
एग्जाम में कुल 100 सवाल होंगे और ये हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में पूछे जाएंगे। हर सवाल के चार विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से एक सही जवाब चुनना होगा। इसके अलावा, ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर एक पांचवां गोला भी रहेगा। अगर किसी सवाल के चारों विकल्प गलत लगते हैं, तो कैंडिडेट्स को पांचवें गोले को भरना होगा। इसे खाली छोड़ने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और 1 नंबर काट लिया जाएगा।
क्वालिफाई करने के लिए कितने नंबर चाहिए?
CET पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम 50% यानी 50 अंक लाने होंगे। वहीं SC, OBC और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए कटऑफ 40% तय किया गया है।
रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए?
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे:
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर (Signature)
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- अंडरटेकिंग की कॉपी
सभी डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड करना जरूरी है। आवेदन करने के लिए उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए। हालांकि SC, BC और महिला कैंडिडेट्स को उम्र में सरकार की ओर से दी गई छूट लागू होगी।
आयोग का अनुमान है कि ग्रुप-C और D पदों के लिए इस बार 30 लाख से ज्यादा युवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऐसे में एग्जाम सेंटर्स की प्लानिंग से लेकर बाकी तैयारियों तक हर स्टेप काफी अहम रहने वाला है।