लाइफस्टाइल

Summer Drink: गर्मियों में सेहत और ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद है बेल का जूस

चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडक देने और हाइड्रेट रखने के लिए बेल का जूस एक शानदार ऑप्शन (summer health drink) माना जाता है। लेकिन ये सिर्फ लू से राहत या डाइजेशन (digestion) के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन...

Bael Juice Health Benefits in Hindi: चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडक देने और हाइड्रेट रखने के लिए बेल का जूस एक शानदार ऑप्शन (summer health drink) माना जाता है। लेकिन ये सिर्फ लू से राहत या डाइजेशन (digestion) के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन केयर (skin care) के लिहाज़ से भी काफी फायदेमंद है। इसमें मौजूद नैचुरल न्यूट्रिएंट्स जैसे फ्लेवोनॉइड्स, टैनिन, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स ना सिर्फ त्वचा को हेल्दी रखते हैं बल्कि उसका ग्लो भी बनाए रखते हैं।

बेल का शरबत शरीर को अंदर से ठंडा रखता है और स्किन को डिहाइड्रेशन से बचाता है। साथ ही, ये कोलेजन प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है, जिससे त्वचा की इलास्टिसिटी बनी रहती है और उम्र बढ़ने के लक्षण धीरे दिखाई देते हैं।

Bael Juice Benefits – स्किन के लये बेहद फ़ायदेमनंद 

कोलेजन हमारी त्वचा को टाइट और यूथफुल बनाए रखने के लिए बेहद ज़रूरी होता है। बेल के जूस में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करते हैं और डेड स्किन हटाकर नई चमकदार लेयर को सामने लाते हैं। यही वजह है कि रेगुलर यूज़ से स्किन ज्यादा टाइट, हेल्दी और यंग दिखती है।

Chankya Niti
चाणक्य की नजर में ये हैं वो 5 स्त्री गुण जो पति की तरक्की में निभाते हैं अहम रोल

सूजन और इन्फेक्शन से राहत

अगर आपकी स्किन पर अक्सर सूजन रहती है या फंगल/बैक्टीरियल इन्फेक्शन (skin infection) का सामना करना पड़ता है, तो बेल का जूस आपकी डेली डायट में शामिल होना चाहिए। इसके एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज स्किन की सूजन कम करने और इंफेक्शन रोकने में असरदार हैं। ये एक्ने (acne) से जूझ रहे लोगों के लिए भी नेचुरल इलाज की तरह काम करता है।

पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त

गर्मियों में पाचन संबंधी समस्याएं आम हैं – जैसे कब्ज, गैस या दस्त। बेल का जूस इन सभी दिक्कतों से राहत देता है। इसमें ऐसे कंपाउंड्स मौजूद होते हैं जो आंतों को साफ करते हैं और डाइजेशन सिस्टम को स्मूद बनाए रखते हैं। इसलिए ये एक नेचुरल डाइजेस्टिव ड्रिंक (natural digestive drink) भी है।

वज़न घटाने में सहायक

बेल का जूस वज़न घटाने की चाह रखने वालों के लिए भी एक हेल्दी ऑप्शन है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है लेकिन मेटाबॉलिज्म (metabolism) बूस्ट करने की क्षमता होती है। इसकी डिटॉक्स क्वालिटी फैट को शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है, जिससे वजन मैनेज करना आसान हो जाता है।

summer dress
समर ड्रेस के साथ परफेक्ट सैंडल पेयरिंग्स आइडियाज, फैशनेबल लुक के साथ मिलेगा कंफर्ट भी

ग्लोइंग स्किन के लिए भी बेस्ट

अगर आप नैचुरल ग्लो और हेल्दी स्किन पाना चाहते हैं तो बेल का जूस ज़रूर ट्राय करें। ये ना सिर्फ शरीर को डिटॉक्स करता है बल्कि स्किन की गंदगी को भी अंदर से साफ करता है। इससे चेहरे पर नेचुरल चमक (natural skin glow) आती है और स्किन फ्रेश दिखती है।

हीटवेव से बचाने वाला डिफेंस

गर्मी में तेज धूप और हीटवेव स्किन को बर्न कर सकती है। बेल का जूस इस नुकसान से बचाव में मदद करता है। इसे पीने से स्किन पर सूरज की किरणों का असर कम होता है और टैनिंग (sun tanning) या जलन जैसी दिक्कतें नहीं होतीं।

एक्ने को करता है कंट्रोल

एक्ने से जूझ रहे लोगों के लिए बेल का जूस एक असरदार नैचुरल उपाय हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन को डिटॉक्स करते हैं और एक्ने को कम करने में मदद करते हैं।

Suit Sleeves Design
Sonam Bajwa Suit Sleeves Design: सूट में चाहिए एलिगेंट टच? तो जरूर ट्राय करें सोनम बाजवा के स्टाइलिश सूट स्लीव्स डिज़ाइन्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!