मनोरंजन

Ashish Chanchlani Net Worth 2025: कितना कमाते हैं पॉपुलर यूट्यूबर आशीष चंचलानी, करोड़ों में है नेटवर्थ

पॉपुलर यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी एक बार फिर चर्चा में हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद वह अब अपनी नई वेब सीरीज 'एकाकी' के साथ वापसी कर रहे हैं। इस हॉरर-कॉमेडी प्रोजेक्ट में उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि लेखक, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई है।

Ashish Chanchlani Net Worth: उल्हासनगर जैसे छोटे शहर से निकलकर करोड़ों की नेटवर्थ और मिलियन फॉलोअर्स वाले सुपरस्टार बनने तक का आशीष का सफर कमाल का रहा है। एक तरफ जहां उनका ह्यूमर दर्शकों को गुदगुदाता है, वहीं उनका लाइफस्टाइल और सोशल मीडिया मौजूदगी भी युवाओं के बीच चर्चा का विषय रहती है।

आर्थिक मोर्चे पर भी आशीष चंचलानी पीछे नहीं हैं। यूट्यूब, ब्रांड डील्स और इवेंट्स से उनकी कमाई करोड़ों में है। उनका चैनल Ashish Chanchlani Vines न सिर्फ सब्सक्राइबर्स के मामले में टॉप पर है, बल्कि इनकम के मामले में भी उन्हें भारत के सबसे सफल यूट्यूबर्स में गिना जाता है।

Masoom Sharma Song ban from youtube
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को एक और बड़ा झटका, 250 मिलियन व्यूज वाले चार और गाने यूट्यूब से बैन

Ashish Chanchlani Net Worth in Rupees

Ashish Chanchlani Net Worth

यूट्यूब की दुनिया में कॉमेडी का बादशाह कहे जाने वाले आशीष चंचलानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ वाले विवाद का गुबार अब छंट चुका है और आशीष फुल स्वैग में लौटे हैं। इस बार वो सिर्फ कैमरे के सामने हँसाने नहीं, बल्कि पीछे से कहानी भी लिखने, डायरेक्शन देने और प्रोडक्शन संभालने आए हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘एकाकी’ हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाएगी — बिलकुल वैसा जैसा हम आशीष से उम्मीद करते हैं।

बिनोद बना स्टार: कभी साइकिल पर रूई बेचते थे, अब ‘Panchayat’ से दिलों पर कर रहे राज

अब बात करते हैं पैसों की, क्योंकि मनोरंजन के साथ-साथ इन दिनों नेटवर्थ भी वायरल होती है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट मानें तो आशीष की कुल संपत्ति है लगभग 29 करोड़ रुपये, यानी करीब 4 मिलियन डॉलर। जी हां, उल्हासनगर के इस लड़के ने यूट्यूब और सोशल मीडिया की मदद से ऐसा ताज बनाया है, जिस पर अब ब्रांड्स की नजर रहती है। ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर लाइव शोज़ तक, हर जगह उनकी डिमांड बनी हुई है।

उनका यूट्यूब चैनल Ashish Chanchlani Vines 2009 से चल रहा है और आज इसके 29 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अगर आपकी प्लेलिस्ट में उनकी कोई वीडियो नहीं है, तो यकीन मानिए आप यूट्यूब को अधूरा देख रहे हैं! कमाई की बात करें तो आशीष यूट्यूब से हर महीने करीब 14 से 20 लाख रुपये कमा लेते हैं — और ये तो सिर्फ एक प्लेटफॉर्म की बात है!

Pranjal Dahiya Net Worth
Pranjal Dahiya Net Worth 2025: सपना चौधरी को टक्कर देने वाली इस हरियाणवी स्टार की कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

शिक्षा की बात करें तो आशीष ने नवी मुंबई के दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई शुरू की थी। मगर जब दिल ने कहा “इंजीनियरिंग छोड़, कैमरा पकड़”, तो उन्होंने बिना स्क्रिप्ट के अपनी ज़िंदगी की नई कहानी लिखनी शुरू कर दी। और आज वही कहानी लाखों लोगों को हँसाने, गुदगुदाने और मोटिवेट करने का ज़रिया बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!