मनोरंजन

Avneet Kaur Net Worth: करोड़ों की मालकिन और लग्जरी लाइफ की रानी है शुभमन गिल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अवनीत कौर

टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया में छाई अवनीत कौर इन दिनों क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ अपने लिंकअप को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हालांकि यह महज अफवाहें हैं, लेकिन दुबई में दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चाओं को और हवा मिल गई है।

Avneet Kaur Net Worth: अवनीत की प्रोफेशनल जर्नी भी किसी स्टार से कम नहीं रही है। छोटी उम्र में डांस रियलिटी शोज़ से शुरुआत कर अब वह फिल्मों, टीवी शोज़ और सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं। उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल देखकर किसी का भी होश उड़ जाए। महज कुछ सालों में करोड़ों की संपत्ति जुटा चुकी अवनीत आज आलीशान गाड़ी, ब्रांडेड हैंडबैग्स और मुंबई में फ्लैट की मालकिन हैं। जानिए, कैसे उन्होंने इतनी कम उम्र में ये मुकाम हासिल किया।

Avneet Kaur Net Worth in Rupees: अवनीत कौर हैं करोड़ों की मालकिन

Avneet Kaur Net Worth

Masoom Sharma Song ban from youtube
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को एक और बड़ा झटका, 250 मिलियन व्यूज वाले चार और गाने यूट्यूब से बैन

क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नाम जुड़ने के बाद अवनीत कौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी अवनीत ने न सिर्फ टैलेंट से, बल्कि स्टाइल से भी फैंस का दिल जीता है। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुभमन और अवनीत की कुछ तस्वीरों ने दोनों की डेटिंग अफवाहों को हवा दे दी है। हालांकि, दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस का एक्साइटमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा।

अब बात करें अवनीत की कमाई की, तो वो भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। 2010 में ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से टीवी पर एंट्री करने वाली अवनीत ने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्टिंग का असली स्वाद उन्हें मिला ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ में सुल्ताना यास्मीन बनकर। इसके अलावा ‘मर्दानी’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘मेरी मां’, और ‘लव की अरेंज मैरिज’ जैसी फिल्मों और शोज़ में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 3 से 5 मिलियन डॉलर (यानी 25 से 40 करोड़ रुपये) के बीच है।

बिनोद बना स्टार: कभी साइकिल पर रूई बेचते थे, अब ‘Panchayat’ से दिलों पर कर रहे राज

जहां कमाई हो, वहां स्टाइल और शौक भी बराबरी से चलते हैं। अवनीत की लाइफस्टाइल एकदम फिल्मी है। साल 2022 में उन्होंने एक शानदार रेंज रोवर खरीदी, जिसकी कीमत करीब 83 लाख रुपये है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस कार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “ये साल मेरे सपनों के सच होने का साल है!” इसके अलावा उनके पास क्रिश्चियन डिओर, गुच्ची, प्रादा और लुई वुइटन जैसे टॉप ब्रांड्स के कई महंगे हैंडबैग्स का कलेक्शन भी है।

अवनीत ने जिस उम्र में लोग करियर की प्लानिंग करते हैं, उस उम्र में उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत से एक अलग पहचान बना ली है। साल 2012 में ‘मेरी मां’ से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद ‘टेढ़े हैं पर मेरे हैं’ और ‘झलक दिखला जा’ में नजर आईं। 2014 में ‘मर्दानी’ फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री की और अब तक कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो हर स्टाइल और हर अपडेट पर नजर बनाए रहती है।

Ashish Chanchlani Net Worth
Ashish Chanchlani Net Worth 2025: कितना कमाते हैं पॉपुलर यूट्यूबर आशीष चंचलानी, करोड़ों में है नेटवर्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!