गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को कहां घूमाने लेके जाएँ

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां हो चुकी हैं, और ऐसे में उन्हें बाहर घुमाना तो बनता है.

इसीलिए आज आपको बताते हैं ऐसी 7 जगहें बताते हैं जहां आप अपने बच्चों को घुमाने ले जा सकते हैं.

1. जिम कॉर्बेट पार्क - गर्मियों के मौसम में ही उत्तराखंड के इस नेशनल पार्क में जानवर बाहर दिखते हैं.

Image Credit:  Unsplash

मैसूर - आप यहां बच्चों के साथ मैसूर पैलेस, चिड़ियाघर और बांदीपुर में जंगल सफारी का लुत्फ ले सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

उत्तराखंड की इस जगह पर बोटिंग, ट्रेकिंग, कैंपफायर और नेचर वॉक्स के साथ-साथ चिड़ियाघर भी देख सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

 दार्जिलिंग - यहां आप टॉय ट्रेन, चाय के बगान और खूबसूरत हरे-भरे पहाड़ों पर घूम सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

मनाली - हिमाचल प्रदेश की इस जगह पर पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं और यहां स्नो का मज़ा लिया जा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

6. दिल्ली - अगर आप दूसरे राज्यों से हैं तो राजधानी में मौजूद ऐतिहासिक जगहों पर अपने बच्चों को घुमा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

7. ऋषिकेश - यहां आप बोटिंग, बीच पर सुकून से बैठने के साथ-साथ गंगा आरती, मंदिरों आदि का आनंद ले सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें

यहां क्लीक कर जानें