इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब
आजकल लोग पेट्रोल से तंग आकर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरफ बढ़ रहे हैं। खर्चा कम, मेंटेनेंस आसान – यही वजह है कि ये लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।
जब भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोचता है, पहला सवाल यही होता है – इसकी बैटरी कितने साल चलेगी?
अच्छी देखभाल के साथ, इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 5 से 8 साल तक चल सकती है। लेकिन इसकी असली उम्र इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।
अधिकतर स्कूटर्स में Lithium-ion बैटरियां होती हैं, जो 500 से 1000 चार्ज साइकल तक काम करती हैं। वहीं Lead-acid बैटरियां सस्ती तो होती हैं, लेकिन जल्दी खराब भी हो जाती हैं।
बैटरी को हमेशा थोड़ा चार्ज बचा रहने पर ही चार्ज करें। पूरी डिस्चार्ज न होने दें और ओवरचार्जिंग से बचें। ऐसा करने से बैटरी की लाइफ लंबी होती है।
खराब सड़कों पर चलाना, स्कूटर पर जरूरत से ज्यादा लोड डालना या लगातार तेज स्पीड में चलाना बैटरी पर दबाव डालता है। बहुत गर्मी या ठंड में भी परफॉर्मेंस गिर सकती है।
अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स एक बार फुल चार्ज होने पर 40 से 100 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं। ये मॉडल और बैटरी की कैपेसिटी पर डिपेंड करता है।
अगर आपको स्कूटर बार-बार चार्ज करना पड़ रहा है, रेंज कम हो गई है, बैटरी ज़्यादा गर्म हो रही है या चार्ज पकड़ ही नहीं रही – तो अब वक्त है नई बैटरी लेने का।