फ्लैट खरीदते समय ये 10 छोटी-छोटी बातें कोई नहीं बताएगा आपको
खासकर आप नोएडा या गुरुग्राम यानी दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स खरीदने का सोच रहे हैं तो इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरूर रखें
क्योंकि ये फ्लैट्स के लिए ये बातें आपको कोई नहीं बताएगा.
1. सीलन - क्योंकि फ्लैट्स एक से ऊपर एक बने होते हैं, इसीलिए बार-बार चेक करें कि कहीं सीलन तो नहीं
पार्किंग - फ्लैट खरीदने के बाद आपको सबसे ज्यादा इसी चीज़ की दिक्कत होने वाली है, इसीलिए पार्किंग स्पेस घर के साथ ही फाइनल करें.
3. पार्क - फ्लैट्स में सभी चीज़ें सोसाइटी के अंदर ही दी जाती हैं, आप पार्क बढ़िया है या नहीं ये भी चेक करें.
4. मंदिर - दिल्ली-एनसीआर की ज्यादातर सोसाइटी में बाहर की ओर मंदिर बनाया जाता है, तो अगर घर में दादी-नानी हैं तो उन्हें पूजा-पाठ में दिक्कत हो जाएगी
दरवाजे - दिल्ली-एनसीआर की बजट में आने वाली सोसाइटी में एक फ्लोर पर 6 से 8 फ्लैट होते हैं. आप बस ये देखें कि आमने-सामने वाले फ्लैट्स के दरवाज़ों में स्पेस है या नहीं.
6. बिजली - कई सोसाइटी में बिजली का बैकप नहीं होता और जहां होता है वहां कीमत कई गुना ज्यादा वसूली जाती है.
7. पानी - सारे फ्लैट्स में पानी पहुंचाना आसान नहीं, इसी वजह से कई सोसाइटी में फ्लैट्स कम दामों में बेचे जाते हैं.
मायवन - ये सीमेंट से बनी ब्रिक्स या खंभे होते हैं, जिन्हें आजकल हाई राइज़ सोसाइटी बनाने के लिए काम में लाया जाता है, ये ईंट से ज्यादा सुरक्षित होते हैं.
9. ट्रैफिक -सोसाइटी के पास ट्रैफिक कितना है, इस बात की भी जांच-पड़ताल कर लें.
सेकेंड हैंड कार लेने से पहले देख लो ये बातें, नहीं तो हाथ लगेगा पछतावा!