सेकेंड हैंड कार लेने से पहले देख लो ये बातें… वरना पैसा डूब सकता है!
लोग सालों मेहनत करते हैं सिर्फ इसलिए कि एक दिन अपनी खुद की कार खरीद सकें।
कई बार नया मॉडल अफॉर्ड नहीं होता, ऐसे में पुरानी कार लेना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है – बस थोड़ी सावधानी ज़रूरी है।
अगर आप भी सेकेंड हैंड कार लेने जा रहे हैं…
तो ये स्टोरी आपके बहुत काम आने वाली है।
यहां हम बताएंगे वो ज़रूरी बातें जो आपको कार लेते समय ज़रूर देखनी चाहिए।
सबसे पहले डॉक्यूमेंट्स चेक करें
RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), ऑनरशिप पेपर्स, रोड टैक्स स्लिप और बाकी सारे ज़रूरी कागज़ जरूर देख लें।
इंश्योरेंस अपने नाम ट्रांसफर करवाना न भूलें
और ये भी पक्का कर लें कि कार पर कोई बकाया लोन या चालान तो नहीं है।
ओडोमीटर से छेड़छाड़! बहुत कॉमन फ्रॉड है। मीटर से छेड़खानी करके कार को कम चला हुआ दिखाना एक पुराना ट्रिक है – अलर्ट रहें।
सर्विस हिस्ट्री ज़रूर देखें ये आपको बताएगा कि कार कितनी ठीक-ठाक रखी गई है और मेंटेनेंस कैसा था।
टेस्ट ड्राइव करना जरूरी है – बस नाम का नहीं, अच्छे से।
भीड़-भाड़ वाली सड़कों, चढ़ाई, खराब रास्ते – हर तरह से कार चला कर देखें।
केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें
यहां क्लीक कर जानें
क्लिक करें