गेमर्स के लिए धमाकेदार स्मार्टफोन! 21 जुलाई को लॉन्च होगी Oppo K13 Turbo Series, मिलेगा इनबिल्ट कूलिंग फैन
Oppo K13 Turbo सीरीज 21 जुलाई को चीन में होगी लॉन्च। गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में इनबिल्ट कूलिंग फैन और RGB लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने अपनी नई K13 Turbo सीरीज को 21 जुलाई को चीन में लॉन्च करने की अनाउंसमेंट कर दी है। इस सीरीज को खासतौर पर गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस बार कंपनी ने स्मार्टफोन में टर्बो कूलिंग फैन और RGB लाइटिंग जैसे दमदार फीचर्स शामिल किए हैं, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में और बेहतर बनाते हैं।
Oppo K13 Turbo: गेमिंग के लिए कूलिंग फैन और RGB लाइटिंग
Oppo द्वारा जारी किए गए एक प्रोमोशनल वीडियो में साफ दिखाया गया है कि स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरे के ठीक नीचे कूलिंग फैन मौजूद होगा। इसके साथ RGB लाइटिंग भी दी गई है, जो फोन को एक स्टाइलिश और गेमिंग लुक देती है। साथ ही, इसमें हीट एग्जॉस्ट का भी विकल्प होगा, जिससे लंबे समय तक गेम खेलने के बाद भी फोन का तापमान कंट्रोल में रहेगा।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस की जानकारी
लीक्स के अनुसार, Oppo K13 Turbo के स्टैंडर्ड वर्जन में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं इसका Pro वर्जन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आ सकता है, जो परफॉर्मेंस के मामले में एक पावरफुल ऑप्शन होगा।
इसके अलावा, इस सीरीज के एक मॉडल को गीकबेंच वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है, जिसका मॉडल नंबर PLE110 बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर किया गया खुलासा
Oppo ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस अपकमिंग सीरीज को लेकर जानकारी साझा की है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और इंटरनेशनल लॉन्च को लेकर कोई डिटेल्स नहीं दी हैं।
Oppo K13 Turbo सीरीज की डिजाइनिंग और फीचर्स यह साफ इशारा करते हैं कि ब्रांड इस बार गेमिंग यूजर्स को टारगेट कर रहा है। चाहे वो हीट कंट्रोलिंग सिस्टम हो या RGB लाइटिंग—यह सब कुछ एक हाई-एंड गेमिंग स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है।