Ambala Airport Update: अब अंबाला से सीधी उड़ानें मिलेंगी जम्मू, अयोध्या, श्रीनगर और लखनऊ के लिए – जानें पूरी डिटेल
हरियाणा के अंबाला शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें हवाई यात्रा के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली नहीं भागना पड़ेगा, क्योंकि अंबाला छावनी में तैयार हुआ घरेलू एयरपोर्ट...

हरियाणा के अंबाला शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें हवाई यात्रा के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली नहीं भागना पड़ेगा, क्योंकि अंबाला छावनी में तैयार हुआ घरेलू एयरपोर्ट जल्द ही पूरी तरह ऑपरेशनल होने जा रहा है।
राज्य के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट से शुरुआत में चार बड़े शहरों – जम्मू, अयोध्या, श्रीनगर और लखनऊ के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। इससे न सिर्फ अंबाला, बल्कि इसके आस-पास के जिलों और पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।
सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह हाईटेक
अनिल विज ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर कोलकाता से अत्याधुनिक मल्टीपल सिक्योरिटी उपकरण मंगवाए गए हैं। इसमें अंडर व्हीकल सर्च मिरर, एक्सप्लोसिव और ड्रग चेक डिवाइसेज, और अन्य आधुनिक तकनीक शामिल हैं।
साथ ही, यात्रियों के सामान की जांच के लिए दो एक्स-रे मशीनें भी इंस्टॉल की जा चुकी हैं – एक हैंड बैगेज और दूसरी चेक-इन लगेज के लिए। इन सभी व्यवस्थाओं का खुद विज ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
स्टाफ की तैनाती और सुविधाओं के निर्देश
मंत्री विज ने मौके पर मौजूद उपायुक्त अजय तोमर को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट पर जरूरी स्टाफ की तैनाती में देरी न हो। इसके लिए सेंट्रल एविएशन और स्टेट एविएशन डिपार्टमेंट से समन्वय करके जल्द से जल्द नियुक्तियां की जाएं।
साथ ही, एयरपोर्ट की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था और पार्किंग जैसे बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी पुख्ता निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वेटिंग एरिया, टॉयलेट्स, हॉल और आउटर एरिया में हर दिन सफाई सुनिश्चित होनी चाहिए।
इसके अलावा, एयरपोर्ट की खाली ज़मीन को सुंदर गार्डन में तब्दील करने के लिए PWD बागवानी विभाग को निर्देश दिया गया है। मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट का पूरा परिसर देखने में आकर्षक होना चाहिए।
अंबाला से विमान सेवा का सपना अब हकीकत
कैबिनेट मंत्री अनिल विज की मेहनत और पहल के चलते अंबाला छावनी में एयरपोर्ट तैयार हो सका है। उन्होंने कुछ समय पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की थी, जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को रफ्तार मिली और अब यहां से उड़ानें शुरू होने को तैयार हैं। एयरपोर्ट की बिल्डिंग पूरी तरह तैयार है, सुरक्षा स्टाफ तैनात हो चुका है, और अब सिर्फ ऑपरेशनल फ्लाइट्स शुरू होने की औपचारिकता बाकी है।
कहां-कहां के लिए मिलेंगी उड़ानें?
अंबाला एयरपोर्ट से शुरुआती चरण में ये फ्लाइट्स शुरू होंगी:
- जम्मू
- अयोध्या
- श्रीनगर
- लखनऊ
इन फ्लाइट्स के शुरू होते ही अंबाला पूरे हरियाणा के लिए एक नया एयर ट्रैवल हब बन सकता है।