Narwana KM College में फिर मौका! UG कोर्स की खाली सीटों पर 9 जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग, जानें पूरी डिटेल”
KM राजकीय महाविद्यालय नरवाना में UG कोर्स में दाखिले का एक और मौका! 9 जुलाई को होने जा रही फिजिकल काउंसलिंग के ज़रिए खाली सीटों को भरा जाएगा। जानें कौन कर सकता है हिस्सा और क्या ले जाना होगा साथ।

नरवाना के KM राजकीय महाविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स की खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए अब फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार यह काउंसलिंग 9 जुलाई को आयोजित होगी, जिसमें उन छात्रों को मौका मिलेगा जिन्होंने पहले से ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया है।
दाखिला प्रक्रिया के नोडल अधिकारी प्रो. मोहित ने बताया कि BA, BBA, BTM, BCA, B.Com, और साथ ही ऑनर्स कोर्स जैसे अंग्रेजी, गणित, राजनीति विज्ञान, भौतिकी, भूगोल, मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्ट्रीम की कुछ सीटें अब भी खाली हैं। इन सभी सीटों को फिजिकल काउंसलिंग के ज़रिए भरा जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल वही छात्र इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया हो। सभी पात्र छात्रों को 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक अपने मूल दस्तावेजों के साथ कॉलेज की दाखिला कमेटी के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य है।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मीनू सिंह ने जानकारी दी कि फिजिकल काउंसलिंग को पूरी पारदर्शिता और सही प्रक्रिया के तहत आयोजित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा।
कॉलेज प्रशासन ने सभी योग्य छात्रों से समय पर पहुंचकर काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है, ताकि वे इस आखिरी मौके का लाभ उठा सकें।