ताजा खबरेंहरियाणा

Haryana के 27 लाख वाहनों को झटका, सरकार कर रही जब्त करने की तैयारी… जानिए वजह

हरियाणा में सड़कों पर चल रहे 27 लाख से ज्यादा ओवरएज वाहन (Overage Vehicles) अब सरकार के रडार पर हैं। इन वाहनों से लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। आने वाले महीनों में इन्हें जब्त करने की तैयारी है, साथ ही पेट्रोल-डीजल भरवाने पर भी रोक लगाने का फैसला लिया गया है। दिल्ली और एनसीआर के कई जिलों में यह नियम पहले ही लागू हो रहा है।

हरियाणा में करीब 27 लाख ऐसे वाहन चल रहे हैं जो तय उम्रसीमा पार कर चुके हैं और अब राज्य सरकार की सख्ती की जद में हैं। ये ओवरएज वाहन (Overage Vehicles) सड़क पर चलने लायक फिटनेस पूरी कर चुके हैं और प्रदूषण को लगातार बढ़ा रहे हैं। इन्हें लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने राज्य सरकार को कड़ा संदेश दिया है।

आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि इन वाहनों की पहचान कर उन्हें जब्त किया जाए। इसके लिए सभी ज़िलों में ट्रैफिक और परिवहन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए ऐसे वाहनों की मॉनिटरिंग की जाए।

PGI में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी! नवंबर से शुरू होगा नया Neuroscience सेंटर, लाखों मरीजों को होगा फायदा

दिल्ली में 1 जुलाई से ईंधन बंद, एनसीआर में भी जल्द लागू होंगे नियम

नई नीति के तहत 1 जुलाई 2025 से दिल्ली में 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहन (Diesel Vehicles) और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहन (Petrol Vehicles) को पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं मिलेगा। यानी जो वाहन तय मियाद से ज्यादा पुराने हैं, उन्हें फ्यूल भराने की सुविधा नहीं दी जाएगी।

एनसीआर के पांच ज़िलों — गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत (हरियाणा), गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर (यूपी) — में ये नियम 1 नवंबर से लागू किए जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा के बाकी जिलों में 1 अप्रैल 2026 से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिलों की तैयारी, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

एएनपीआर और सीसीटीवी सिस्टम से होगी निगरानी

वाहनों पर सख्ती के लिए एएनपीआर सिस्टम (ANPR System) और सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाने का काम तेज किया गया है। सीएक्यूएम ने निर्देश दिया है कि मुख्य सड़कों और सभी पेट्रोल पंपों पर इन सिस्टम्स की इंस्टॉलेशन तय डेडलाइन के अंदर पूरी होनी चाहिए।

  • दिल्ली में सभी पंपों पर 30 जून तक ANPR सिस्टम लगाना जरूरी है
  • एनसीआर के पांच जिलों में 31 अक्टूबर तक
  • एनसीआर के बाकी इलाकों में 31 मार्च 2026 तक सभी पेट्रोल पंपों पर यह सिस्टम लगाना अनिवार्य किया गया है

हरियाणा में शुरू होगा विशेष अभियान

क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अब नियमित जांच के साथ-साथ विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे। जो वाहन ओवरएज मिलते हैं, उन्हें मौके पर ही जब्त किया जाएगा। पिछले साल सर्दियों में भी ऐसा ही अभियान चलाया गया था, जिसमें हजारों गाड़ियां जब्त की गई थीं।

हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

यातायात निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि, “विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। जल्द ही एक बड़ा ऑपरेशन शुरू होगा ताकि प्रदूषण फैलाने वाले ओवरएज वाहनों को सड़कों से हटाया जा सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है? यहां मिलेगा जवाब मसूरी ट्रिप पर जाने से पहले ये 8 बातें ज़रूर जान लें केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें गर्मियों में पिएं गोंद कतीरा, मिलेंगे शरीर को अनेक फायदे सावन 2025 में कब-कब पड़ेंगे सोमवार? पूरी लिस्ट यहां देखें!