केम्पटी फॉल के बारे में 7 दिलचस्प बातें

मसूरी में घूमने जाएं और केम्पटी फॉल ना जाएं – ऐसा हो ही नहीं सकता। ये झरना है टूरिस्ट्स का फेवरिट, और इसकी कुछ खास बातें जानना तो बनता है!

केम्पटी फॉल एक प्राकृतिक झरना है जो ऊँचाई से गिरते हुए कई छोटे-छोटे झरनों में बंट जाता है – एक परफेक्ट नेचर व्यू!

इस वॉटरफॉल की खोज साल 1835 में ब्रिटिश ऑफिसर जॉन मेकिनन ने की थी। तभी से ये जगह हॉलिडे डेस्टिनेशन बन गई।

ब्रिटिश दौर से ही ये फॉल एक पॉपुलर पिकनिक स्पॉट रहा है। आज भी यहां फैमिली और फ्रेंड्स खूब एंजॉय करते हैं।

मार्च से जून तक का समय केम्पटी फॉल घूमने के लिए बेस्ट होता है। मॉनसून में रास्ते फिसलन भरे हो सकते हैं।

यहां आप रोपवे राइड और झूला (स्विंग) जैसी एक्टिविटीज़ का भी मजा ले सकते हैं। नेचर प्लस थ्रिल – परफेक्ट कॉम्बो!

केम्पटी फॉल, मसूरी से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है और समुद्र तल से करीब 4,475 फीट की ऊंचाई पर बसा है।

झरने के पास ही छोटी-बड़ी दुकानों और रेस्टोरेंट्स की भरमार है – यानि यहां घूमने के साथ-साथ खाने-पीने का भी फुल इंतज़ाम है!

दुख का सबसे बड़ा कारण क्या, प्रेमानंद महाराज से जानिए

यहां क्लीक कर जानें